Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

नीट एग्जाम दोबारा किन स्टूडेंट्स को देनी पड़ेगी? जानिए NEET UG 2024 के री-एग्जाम से जुड़ी 4 जरूरी बातें: NEET Re Exam 2024

NEET UG Re Exam 2024: आज सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई (Supreme Court Hearing On NEET Paper Leak) करते हुए बड़ा फैसला सुनाया। नीट परीक्षा दुबारा से किसे देना है, किन छात्रों का नीट रिजल्ट रद्द किया गया है, नीट री-एग्जाम की डेट (NEET UG Re Exam 2024 Date), नीट री-एग्जाम का रिजल्ट (NEET UG Re Exam 2024 Result) कब आएगा? इस तरह की जरूरी जानकारी जानिए। आइए हम नीट दुबारा परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें (NEET Re Exam 2024 FAQs)।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
4 Min Read

NEET UG Re Exam 2024: आज सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई (Supreme Court Hearing On NEET Paper Leak) करते हुए बड़ा फैसला सुनाया। नीट परीक्षा को फिर से कराने का फैसला लिया गया है। मगर नीट परीक्षा दुबारा से किसे देना है, किन छात्रों का नीट रिजल्ट रद्द किया गया है, नीट री-एग्जाम की डेट (NEET UG Re Exam 2024 Date), नीट री-एग्जाम का रिजल्ट (NEET UG Re Exam 2024 Result) कब आएगा? इस तरह की जरूरी जानकारी जानिए। क्योंकि, इसको लेकर सही जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आप बेकार में परेशान हो सकते हैं। आइए हम नीट दुबारा परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें (NEET Re Exam 2024 FAQs)।

Advertisement

1. नीट री-एग्जाम की डेट (NEET UG Re Exam 2024 Date)

नीट री-एग्जाम की डेट (NEET UG Re Exam 2024 Date In Hindi) सामने आ चुकी है। एनटीए (NTA) की जानकारी के मुताबिक नीट की दुबारा परीक्षा 23 जून को कराई जाएगी।

2. नीट री-एग्जाम का रिजल्ट (NEET UG Re Exam 2024 Result)

नीट पेपर लीक मामले के कारण कई लोगों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इससे देरी भी हुई है। इसलिए नीट की दुबारा परीक्षा का रिजल्ट 30 जून या उससे पहले जारी कर दिया जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये पढ़ें- NEET 2024 Topper: नीट 2024 में सीकर के इन स्टूडेंट्स का रैंक AIR 1, गुरुकृपा कोचिंग के 3 छात्रों ने किया टॉप

3. नीट 2024 का रिजल्ट किसका रद्द हुआ है?

आप ये जान लें कि सभी लोगों का नीट रिजल्ट रद्द नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को ग्रेस मार्किंग मिली थी उनके रिजल्ट रद्द किए गए हैं। ग्रेस मार्क वाले रिजल्ट की संख्या 1563 बताई जा रही है।

Advertisement

4. कौन देगा नीट की दुबारा परीक्षा (Who Will Appear In NEET UG Re Exam 2024)

जिन लोगों को ग्रेस मार्क देकर पास कराया गया है वही लोग नीट की दुबारा परीक्षा देंगे। मतलब कि 1563 बच्चों को फिर से नीट की परीक्षा देनी है। नीट री-एग्जाम में सिर्फ यही लोग बैठेंगे बाकि छात्रों के लिए कोई दिक्कत नहीं है।

छात्रों की जीत, NTA पर उठ रहे सवाल

बता दें, नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak 2024) के बाद फिर से एग्जाम कराए जाने की मांग उठी थी। कई जगहों पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन तक किया। तब जाकर ये मामला 1 जून को सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा। आज सुप्रीम कोर्ट ने नीट री-एग्जाम (Re Exam NEET UG 2024) को लेकर फैसला दे दिया। इस फैसले के कारण कई छात्रों को राहत की सांस मिली है। साथ ही फैसले को लेकर छात्रों में खुशी देखने को मिल रही है।

Advertisement

ये पढ़िए- BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में निकली भर्ती, इन पदों पर ऑनलाइन भेज सकते हैं आवेदन

ग्रेस मार्किंग को लेकर NTA की किरकिरी

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि एनईईटी-यूजी परीक्षा में जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनके परिणाम को रद्द कर दिया है। ग्रेस अंक प्राप्त करने वाले 1,563 से अधिक उम्मीदवारों के परिणामों की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। SC के अनुसार, समिति ने ग्रेस अंक प्राप्त करने वाले 1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करके, और इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया है।

Advertisement

 

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link