Rajasthan 5th and 8th Result 2024: राजस्थान 5वीं और 8वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया। इस बार राज्य के बच्चों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। सीकर सहित कई जिलों का रिजल्ट रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा। वहीं पर दोनों कक्षाओं के करीब 13 हजार से अधिक बच्चों का रिजल्ट रोका गया है। राजस्थान में 5वीं का परिणाम 97.06 प्रतिशत और 8वीं का परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा।
यहां देखिए राजस्थान 5वीं और 8वीं का रिजल्ट (Rajasthan 5th and 8th Result 2024 Online Check)
अगर आप राजस्थान 5वीं और 8वीं का रिजल्ट का ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल (Rajshaladarpan.nic.in) तथा पीएसपी पोर्टल (Rajpsp.nic.in) पर जाकर देखें। राजस्थान 5वीं और 8वीं का रिजल्ट वहां पर देख पाएंगे।
5वीं और 8वीं का रिजल्ट रहा बेहतर
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 5 में 14 लाख 35 हजार 696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 13 लाख 93 हजार 423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस आधार पर कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा। वहीं, छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
कक्षा 8 में इस साल 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा है। राजकीय (सरकारी) विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा।
5वीं और 8वीं में इन जिलों का रिजल्ट रहा बेहतर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 33 जिला डाईट ने आयोजित की, जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ तथा चूरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है।
5वीं और 8वीं में इतने बच्चों का रिजल्ट रोका गया
जानकारी के अनुसार, 5वीं में कुल 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। कुछ कारणों से ये रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं। इनको भी कुछ समय बाद विभाग की ओर से जारी किया जाएगा।