Rajasthan Government Job: राजस्थान के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भजनलाल सरकार ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 5 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी (Rajasthan Health Department Vacancy) निकालने की तैयारी हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा आधारित की जा रही भर्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। अब जल्द ही इन पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने दी जानकारी
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 767 पद बढ़ाने के बाद कुल 5261 पदों पर भर्ती होगी। स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के क्षेत्र में युवाओं को बड़ा अवसर मिलने जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के पद बढ़ाए गए
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है। उनका कहना है कि चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 3,531 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली थी। उसके बाद 963 पद और इसके लिए बढ़ाए गए थे। इस तरह से इसकी संख्या 5261 हो चुकी है।