Rajasthan Govt Job: राजस्थान में नौकरियों (Rajasthan Sarkari Jobs) को लेकर भजनलाल सरकार पिटारा खोल दी है। बजट सत्र के दौरान ऐलान किया गया है कि राजस्थान में 50 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी।
राजस्थान के बेरोजगारों के लिए ये एक बढ़िया मौका है।
शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती करेगी। इस घोषणा के बाद मेडिकल के फिल्ड वाले स्टूडेंट्स को बड़ी उम्मीद मिली है।
चिकित्सा विभाग 50 हजार पदों पर करेगा भर्ती
राजस्थान के हेल्थ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में कहा है कि चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि एनएचएम (NHM) में 21,500 पदों पर सरकार भर्ती करने जा रही है। बता दें, 14 जुलाई को उन्होंने बीकानेर में घोषणा की थी कि स्वास्थ्य विभाग में 43 हजार पदों पर भर्तियां नवम्बर तक हो जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग को सरकार की सौगात
साथ ही ये भी कहा गया है कि सांगानेर में एक जिला 150 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनेगा। इसके अलावा झोटवाड़ा और विद्याधर नगर में सेटेलाइट हॉस्पिटल बनेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 27,660 करोड़ रुपए की राशि स्वास्थ्य सेक्टर को मिली है।
राजस्थान में 4 लाख नौकरी देने का वादा
बता दें, इससे पहले भजनलाल सरकार ने अपने पूर्ण बजट में पांच साल में 4 लाख नौकरी देने का एलान किया था। रोजगार के हिसाब से देखा जाए तो मुख्यमंत्री भजनालाल शर्मा सत्ता में आने के बाद से ही रोजगार को लेकर काम करते दिख रहे हैं।