Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Govt Job: बेरोजगारों के लिए बहार, राजस्थान के इस विभाग में 50 हजार पदों पर भर्तियां

Rajasthan Govt Job: राजस्थान में नौकरियों (Rajasthan Sarkari Jobs) को लेकर भजनलाल सरकार पिटारा खोल दी है। बजट सत्र के दौरान ऐलान किया गया है कि राजस्थान में 50 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी। राजस्थान के बेरोजगारों के लिए ये एक बढ़िया मौका है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Rajasthan Govt Job: राजस्थान में नौकरियों (Rajasthan Sarkari Jobs) को लेकर भजनलाल सरकार पिटारा खोल दी है। बजट सत्र के दौरान ऐलान किया गया है कि राजस्थान में 50 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी।

Advertisement

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए ये एक बढ़िया मौका है।

शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती करेगी। इस घोषणा के बाद मेडिकल के फिल्ड वाले स्टूडेंट्स को बड़ी उम्मीद मिली है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

चिकित्सा विभाग 50 हजार पदों पर करेगा भर्ती

राजस्थान के हेल्थ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में कहा है कि चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि एनएचएम (NHM) में 21,500 पदों पर सरकार भर्ती करने जा रही है। बता दें, 14 जुलाई को उन्होंने बीकानेर में घोषणा की थी कि स्वास्थ्य विभाग में 43 हजार पदों पर भर्तियां नवम्बर तक हो जाएगी।

ये पढ़िए- Post Office Bharti 2024: अगर 10वीं पास हैं तो डाकघर में नौकरी का मौका ना गंवाएं, 44 हजार पदों पर होगी भर्ती

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग को सरकार की सौगात

साथ ही ये भी कहा गया है कि सांगानेर में एक जिला 150 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनेगा। इसके अलावा झोटवाड़ा और विद्याधर नगर में सेटेलाइट हॉस्पिटल बनेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 27,660 करोड़ रुपए की राशि स्वास्थ्य सेक्टर को मिली है।

राजस्थान में 4 लाख नौकरी देने का वादा

बता दें, इससे पहले भजनलाल सरकार ने अपने पूर्ण बजट में पांच साल में 4 लाख नौकरी देने का एलान किया था। रोजगार के हिसाब से देखा जाए तो मुख्यमंत्री भजनालाल शर्मा सत्ता में आने के बाद से ही रोजगार को लेकर काम करते दिख रहे हैं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link