Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बहार आने वाली है। राजस्थान सरकार कई विभागों में लाखों भर्तियां करने जा रही है। जानिए किस विभाग में कितनी भर्तियां होगीं?
राजस्थान में सरकारी को लेकर भजनलाल सरकार के मंत्री व विभाग के अधिकारियों द्वारा इन भर्तियों को लेकर सिग्नल मिल चुका है। एक एक कर इस साल इन पदों को भरा जाएगा। ऐसे में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों के लिए ये सुनहरा मौका है।
PHED में 25 हजार भर्ती का दावा
भजनलाल सरकार PHED में बदलाव कर नए राजस्थान के नए प्रशासनिक समीकरणों के अनुसार तैयार कर रही है। ‘जल जीवन मिशन’ योजना में हर घर नल से जल के साथ साथ पेयजल की सभी बड़ी और छोटी योजनाओं को नए तरीके से किया जाएगा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती का दावा किया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
स्वास्थ्य विभाग में भी 50 हजार भर्तियां
पिछले महीने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर दावा किया था। साथ ही इसके लिए प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की बात कही थी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग के करीब 50 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है।
इस साल राजस्थान में होंगी एक लाख भर्तियां
वर्तमान में RAS Exam 2023 की भर्ती प्रक्रिया जारी है। मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके 45 दिन में उनकी ज्वाइनिंग होनी है। ऐसे में राजस्थान सरकार 500 और पदों पर भर्ती निकालने जा रही है।
जान लें, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही अपने कार्यकाल के दौरान 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किए थे। उनकी घोषणा के अनुसार, हर साल राज्य में 1 लाख भर्तियां निकाली जाएंगी। इस हिसाब से युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा।