RBSE 10th Result 2024 Date: सोमवार को राजस्थान 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अब 10वीं के रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) का इंतजार हो रहा है। अगर आप 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि कब आएगा। आपको यहां पर राजस्थान 10th बोर्ड रिजल्ट 2024 की तारीख (RBSE 10th Result 2024 Date) से लेकर तमाम जानकारी आपको देंगे। चलिए हम राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2024 (Rajasthan 10th Board Result 2024) की जानकारी जानते हैं।
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया था कि 20 से 30 मई तक 12वीं के परिणाम आएंगे और वही हुआ, यानी कि सोमवार 20 मई को बाहरवीं का रिजल्ट आ गया। उसी आधार पर मानकर चला जाए तो जून के पहले हफ्ते तक 10वीं के रिजल्ट राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी हो सकते हैं।
राजस्थान 10th बोर्ड रिजल्ट 2024 की तारीख (RBSE 10th Result 2024 Date)
अगर हम 10वीं के रिजल्ट की तारीख की बात करें तो अनुमान के आधार कह सकते हैं कि 1 जून को रिजल्ट आ जाए। लेकिन 1 जून को शनिवार है और उसके बाद रविवार, तो ये मानकर चला जाए कि 3 जून को दसवीं का रिजल्ट जारी हो जाए। आपको जून के पहले सप्ताह में दसवीं के रिजल्ट मिल सकते हैं। मगर ये भी बात है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने हैं तो अगर अधिकारी उधर व्यस्त रहे तो आपको 4 जून के बाद रिजल्ट मिल सकते हैं।
20 लाख छात्र देते हैं राजस्थान बोर्ड परीक्षा
RBSE के आंकड़ो के मुताबिक, हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठते हैं। वहीं, इस साल 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस तरह करीब 9 लाख दसवीं के छात्रों का रिजल्ट अब आना बाकी है।