RBSE 12th Topper 2024: आज राजस्थान 12th बोर्ड का रिजल्ट (RBSE 12th Result 2024) आया है। राज्य की लड़कियों ने परचम लहराया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय (RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024) के परिणाम जारी किए। इस बार साइंस टॉपर की लिस्ट में शामिल हुई हैं (RBSE 12th Science Topper 2024) तरुणा चौधरी (Taruna Choudhary)। आज राजस्थान की तरुणा चौधरी के घर खुशियों का ठिकाना नहीं है। पूर मोहल्ले में खुशी की लहर है और मिठाईयां बाटी जा रही हैं। ऐसे में चलिए हम तरुणा चौधरी (Who Is Taruna Choudhary) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस बार साइंस में पूरे 100 प्रतिशत नंबर लाकर अलवर की प्राची सोनी स्टेट टॉपर हैं तो वहीं तरुणा दूसरे स्थान पर हैं।
तरुणा चौधरी को कितने नंबर मिले हैं?
राजस्थान 12th बोर्ड की साइंस टॉपर हैं तरुणा चौधरी। तरुणा की मेहनत रंग लाई और वो इस बार पूरे राज्य में साइंस संकाय में टॉप की हैं। बताया जा रहा है कि तरुणा चौधरी को 500 में से 499 (99.80 प्रतिशत अंक) नंबर मिले हैं। सिर्फ एक नंबर कम हैं अन्यथा तरुणा पूरे 500 में से 500 अंक हासिल कर लेतीं।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
साइंस टॉपर तरुणा चौधरी कौन हैं (RBSE 12th Science Topper 2024 Taruna Choudhary)
तरुणा चौधरी बाड़मेर जिले की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तरुणा चौधरी बाड़मेर के बलदेव नगर की हैं। तरूणा चौधरी के पिता विष्णु भगवान चौधरी पेशे वकील हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है। उनको भरोसा था कि तरुणा बेहतर नंबर लेकर आएगी। तरूणा की मां राजकीय स्कूल में शिक्षिका हैं और बुआ प्रिंसिपल हैं।
तरुणा चौधरी करती थीं 8 घंटे पढ़ाई (Taruna Choudhary Study 8Hrs)
तरुणा चौधरी ने मीडिया को बताया है कि वो इस रिजल्ट को लेकर बेहद खुश हैं। वो टॉपर बनने के लिए हर दिन करीब 6-8 घंटे पढ़ाई करती थीं। इतनी मेहनत के बाद तरुणा चौधरी ने ये सब हासिल किया है। बता दें, तरुणा चौधरी ने दसवीं कक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।