Safai Karamchari Recruitment 2024: राजस्थान में सरकार नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है। Safai karamchari Bharti हो रही है। राजस्थान में Safai Karamchari Recruitment करीब 23 हजार 800 पदों पर होने जा रही है।
शुक्रवार को प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ी घोषणा की है। स्वायत्त शासन विभाग ने सफाई कर्मचारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इतनी बड़ी भर्ती में नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर है।
Safai Karamchari Recruitment 2024 Online Application Date | सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए कब से करें आवेदन
सामने आई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अक्टूबर में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
लॉटरी के आधार पर होगा सफाई कर्मचारी का चयन
इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा। सफाई कर्मचारी के पद पर चयन नगरीय निकाय के निर्धारित पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र अभ्यर्थियों का ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए होगा।
बताया गया है कि इसके तहत 11 नगरीय निकायों में पदों पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। आप नीचे देख सकते हैं कि कहां पर कितने सफाई कर्माचारियों की भर्ती होनी है-
- जयपुर ग्रेटर नगर में 3370
- जयपुर हेरिटेज में 707
- सीकर में 550
- जोधपुर दक्षिण में 417
- जोधपुर उत्तर में 345
- अलवर में 390
- भरतपुर में 410
- अजमेर में 470
- उदयपुर में 407
- बीकानेर में 1037
- कोटा दक्षिण में 836
- कोटा उत्तर में 448
- जान लें, कुल 185 नगरीय निकायों में 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान सफाई कर्मचारी के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
- इस भर्ती में 18 से 39 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
- आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- सिलेक्ट हुए युवाओं को 2 महीने अपनी सफाई स्किल दिखानी होगी।
- सीधी भर्ती के लिए अवेदनकर्ता के पास सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त, किसी भी विवाहित अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए योग्य नहीं माना जाएगा यदि उसने विवाह के समय दहेज स्वीकार किया हो।
राजस्थान सफाई कर्मचारी को कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के आधार पर वेतन मिलेगा। साथ ही इसकी जानकारी आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान भर्ती का नोटिफिकेशन यहां देखें