SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन (SSC CGL 2024 Notification) जारी किया है। एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 (CGL 2024 Vacancy) के लिए आवेदन लेने शुरू हो गए हैं।
एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 की तारीख (CGL 2024 Exam Date)
एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 की तारीख की जानकारी यहां जानिए। योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई तक यहां आवेदन कर सकते हैं। आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। यहां पर पंजीकरण करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सीजीएल भर्ती 2024 की तारीख (CGL 2024 Exam Date)
एसएससी सीजीएल परीक्षा दो चरणों में आयोजित होने वाली है। टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाती है। साथ ही टियर 2 की परीक्षा 2 दिसंबर 2024 को आयोजित होती है।
सीजीएल भर्ती 2024 की ऑनलाइन फीस (CGL 2024 Exam Fees Online)
सीजीएल भर्ती 2024 की ऑनलाइन फीस को लेकर भी जानकारी कर लें। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई को रात 11 बजे तक है। हालांकि, ये काम पहले कर लेना ही सही होता है, क्योंकि सर्वर डाउन या अन्य दिक्कत होने पर अंतिम क्षण पर आपके हाथ से ये मौका जा सकता है।
साथ ही आप ये भी जान लें कि ऑनलाइन भुगतान के साथ आवेदन पत्र सुधार के लिए 10 से 11 अगस्त, रात 11 बजे तक आपको मौका मिल सकता है।