UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 (UGC NET 2024 Case) को शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया था। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की थी। इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा झटका दिया है।
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, UGC NET परीक्षा रद्द किए जाने के शिक्षा मंत्रालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया है। कोर्ट ने इस मामले में वकील के जरिये याचिका दाखिल करने के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुए सुनने से इंकार किया है।
क्या आपने ये परीक्षा दी है?
याचिका को खारिज करने पर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अगर इस केस में प्रभावित पक्ष ( छात्र ) कोर्ट आते तो वो सुनवाई करने का औचित्य बनता था। साथ ही ये भी कहा गया कि अगर कोई बार काउंसिल का मेंबर पीआईएल दायर करता। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वकील से कहा कि आपकी ओर से अर्जी दाखिल करने का क्या औचित्य है! क्या आपने ये परीक्षा दी है?
यह भी जरूर पढ़ें...
छात्रों को यहां आने दीजिए- सीजेआई चंद्रचूड़
सीजेआई चंद्रचूड़ ने ये कहा कि कुछ ठोस कानूनी मामलों पर अपना समय लगाएं… ऐसा नहीं कि आप अखबार में कुछ पढ़ते हैं और जनहित याचिका दायर करते हैं। छात्रों को यहां आने दीजिए।
वकील उज्ज्वल गौड़ की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि CBI की शुरुआती जांच में पेपर लीक की बात फर्जी पाई गई, लिहाजा परीक्षा रद्द करने का कोई औचित्य नहीं बनता। जब तक CBI की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस परीक्षा को दोबारा आयोजित नहीं किया जाए।
शिक्षा मंत्रालय ने रद्द किया था यूजीसी नेट परीक्षा
बता दें, 19 जून को शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द किए जाने का फैसला लेते हुए CBI को पेपर लीक की जांच करने को कहा था। इसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिला था क्योंकि, मंत्रालय ने अचानक से इस फैसले को लिया था।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






