UGC NET New Exam Date: यूजीसी-नेट परीक्षा इस बार रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC NET New Exam) को फिर कराया जाना था जिसको लेकर NTA की ओर से जानकारी सामने आई है। जानिए कब होने वाली है यूजीसी-नेट परीक्षा की परीक्षा?
जानते चलें कि 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था जिसके बाद जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने अगले ही दिन परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद से यूजीसी नेट की परीक्षा का इंतजार लाखों छात्र कर रहे थे।
UGC NET New Exam Date: यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीख जानिए
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा। ये जानकारी एनटीए की ओर से जारी की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 83 सब्जेक्ट में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि इस बार उचित सुरक्षा के साथ परीक्षा कराई जाएगी।
11.21 लाख से ज्यादा यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
बता दें, यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है। जान लें, इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा अलग अलग चरणों में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड से कराने की बजाय एक ही दिन में पेन पेपर मोड (ओएमशीट शीट पर ) से ली थी।