Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

जब ऐश्वर्या ने किया था अभिषेक संग लड़ाई का खुलासा, मगर तब कोई ध्यान नहीं दिया | Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Fights

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन की खबर लंबे समय से चल रही है। ऐश्वर्या ने काफी साल पहले ही अभिषेक के साथ लड़ाई (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Fights) की बात बताई थी।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन की खबर लंबे समय से चल रही है। ऐश्वर्या ने काफी साल पहले ही अभिषेक के साथ लड़ाई (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Fights) की बात बताई थी।

Advertisement

कई साल पहले जब अभिषेक (Abhishek Bachchan) के साथ ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने लड़ाई की बात कही थी तो सबने हल्के में लिया था। आज जब उनके बीच खराब रिश्ते की बात चल रही है तो ऐश्वर्या राय बच्चन की वो बात सामने आई है। आइए जानते हैं उस बात को।

अभिषेक बच्चन से मेरी रोज लड़ाई होती है- ऐश्वर्या राय

शादी के तीन साल बाद 2010 में ऐश्वर्या राय ने वोग इंडिया के साथ बातचीत में लड़ाई को लेकर कहा था। ‘ओह, हर दिन।’ हालांकि, अभिषेक ने स्पष्ट किया था, ‘लेकिन वे झगड़े नहीं बल्कि असहमति की तरह हैं। वो हमारे बीच हेल्दी फाइट होती है। वरना ये रिश्ता वास्तव में हम दोनों के लिए उबाऊ होगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

इस तरह से शादी के करीब तीन साल बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ फाइट की बात कही थी। जिसको लेकर अभिषेक को सफाई भी देनी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद वो शायद ही कभी इस तरह की बात मीडिया में कहे होंगे।

हालांकि, ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि अभिषेक रात में हुई फाइट के बाद अगली सुबह सॉरी भी कहते हैं।

Advertisement

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अप्रैल 2007 में धूमधाम से शादी की थी। उससे पहले दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसको लेक कुछ खबरें सामने आई थीं। वे नवंबर 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स बने थे। जान लें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने धूम 2 (2006), गुरु (2007) और रावण (2010) जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया था।

इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। मगर अभी तक दोनों ने इन बातों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। ना ही रिश्ते के खराब होने के लेकर फैंस को कुछ संदेश दिया है।

Advertisement

Read This Story Also- 15 अगस्त को आ रही हैं ये चार फिल्में, स्त्री 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त, अक्षय कुमार की फिल्म का टक्कर

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link