Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Anant Ambani Radhika Merchant: ए​क हजार करोड़ की शादी के बीच अंबानी परिवार के क्यों कायल हुए लोग?

Anant Ambani Radhika Merchant: देश के अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को केवल संपत्ति और व्यवसाय के लिये ही नहीं, बल्कि उनकी सादगी एवं व्यवहार कुशलता के लिए भी जाना जाता है। इसका ताजा उदाहरण अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में देखने को भी मिला। Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding total expenses know why the people convinced of the Ambani family

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
4 Min Read

Anant Ambani Radhika Merchant: देश के अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को केवल संपत्ति और व्यवसाय के लिये ही नहीं, बल्कि उनकी सादगी एवं व्यवहार कुशलता के लिए भी जाना जाता है। इसका ताजा उदाहरण अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में देखने को भी मिला।

Advertisement

सादगी से भरा अंबानी परिवार  (Ambani Family)

जहां एक तरफ बुफे सिस्टम का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में 51 हजार लोगों को सादगी से बैठाकर अमीरी को किनारे कर स्वयं भोजन परोसा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोग मुकेश अंबानी के इस सादगी भरे लहजे की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर्स हुए ट्रोल

मुकेश अंबानी और साथ ही उनके पूरे परिवार की सिंपलीसिटी देखने के बाद यूजर्स बॉलीवुड के एक्टर्स को जमकर ट्रोल भी कर रहे। कई यूजर्स ने लिखा कि बॉलीवुड के स्टार जो कि करोड़ों के मालिक बन जाते हैं और ऐटिट्यूड आ जाता है। वहीं, मुकेश अंबानी अरबों रुपये के मालिक हैं।

Advertisement

प्रीवेडिंग के लिये उन्होंने जाम नगर ही क्यों चुना

अपने एक इंटरव्यू में होने वाले दूल्हे अनंत ने उन्होंने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि जामनगर उनकी दादी की जन्मभूमि हैं और इसी जामनगर की धरती पर उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना व्यवसाय शुरू किया था। ऐसे में ये जगह उनके लिए काफी ज्यादा महत्व रखती है।

Advertisement

कौन हैं राधिका मर्चेंट?

राधिका मर्चेंट के बारे मे राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। जिनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है। ऊपर से उनका सादा अंदाज उन्हें और भी खूबसूरत बनता है।

Advertisement

खास है राधिका-अनंत की प्रेम कहानी (Anant Ambani Radhika Merchant Love Story)

अंबानी परिवार में 1 से 3 मार्च तक चले प्री वेडिंग सेरेमनी मे सारा परिवार नई बहू के स्वागत के लिये उत्साहित दिखाई दे रहा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनंत और राधिका बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। कॉलेज तक भी इनकी दोस्ती बरकरार रही। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि 2022 में इस जोड़े के रोके के दौरान परिवार ने ही ये कहा था कि अनंत-राधिका के बीच पिछले कुछ सालों से ही जान-पहचान बढ़ी।

अब ये मुलाकात बचपन की थी, या कुछ साल पहले की, लेकिन इनके बीच का बॉन्ड तो हर समय स्ट्रॉन्ग ही नजर आया। हर व्यक्ति की चाहत यही होती है की उनका लाइफपार्टनर उनका जीवन के हर पड़ाव ने साथ दें, तो वो अपने जीवन मे हर परिस्थिति का सामना हंसते हंसते कर सकता है। उसका जीता जगता उदाहरण राधिका है। अनंत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें ओबेसिटी है, जिसकी वजह से उन्होंने कई तरह के हेल्थ प्रॉब्लमस देखने को मिली थी, लेकिन उनके इस मुश्किल समय में राधिका मजबूत पिलर की तरह साथ खड़ी रहीं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link