Bhaiyya Ji Trailer OUT: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैय्याजी’ का ट्रेलर आ गया है। मनोज बाजपेयी बिहारी दबंग के रोल में दिख रहे हैं। ‘भैय्याजी’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस खुश हैं। वो सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी की नई फिल्म को लेकर दिल खोलकर लिख रहे हैं। ‘भैय्याजी’ के ट्रेलर रिलीज पर मनोज बाजपेयी ने भी कुछ इस तरह से अपनी बात कही है।
मनोज बाजपेयी ने लिखा है कि भैया नहीं, भैय्या जी! आ गए हैं अपने प्रतिशोध की झलक लेकर (Bhaiyya nahi… Bhaiyya Ji! Aa gaye hain, apne pratishodh ki jhalak lekar. 😎🔥 )
Bhaiyya nahi… Bhaiyya Ji!
Aa gaye hain, apne pratishodh ki jhalak lekar. 😎🔥Trailer Out Now
🔗: https://t.co/Mkd1CoHZceMiliye #BhaiyyaJi se, 24th May se, apne nazdeeki cinema-gharon mein#MB100@Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 @vinodbhanu…
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 9, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
इस तरह ट्रेलर रिलीज पर एक्टर ने अपनी बात लिखी है। ट्रेलर में टीजर की तरह ही मारधाड़ दिख रहा है। साथ ही बिहार की बात कही जा रही है। इससे साफ हो गया है कि इस फिल्म की कहानी बिहार पर है। हालांकि, फिल्म के टाइटल से भी ये बात साफ पता चलती है कि भैय्याजी बिहार की कहानी है।
इसके अलावा इस फिल्म में भैय्याजी को रॉबिनहुड का बाप कहा जा रहा है। यही एक डायलॉग है जो पूरे ट्रेल में आपको देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में बार-बार सीन को रीपीट करने जैसा भी मालूम हो रहा है। इस कारण ट्रेलर थोड़ी निराश कर रही है।
भैय्याजी के ट्रेलर पर रिएक्शन (Bhaiyya Ji Trailer Reactions)
भैय्याजी के ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन भी मिल रहे हैं। यूजर्स मनोज बाजपेयी को दबंग अवतार में पसंद करते दिख रहे हैं। लोगों को मनोज एक्शन करते बढ़िया लग रहे हैं। कई लोगों को कहना है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर से भी तगड़ी एक्टिंग है।
भैय्याजी फिल्म रिलीज डेट (Bhaiyya Ji Film Release Date)
ट्रेलर आने के साथ ही अब इसकी रिलीज डेट भी आ चुकी है। भैय्याजी फिल्म रिलीज डेट (Bhaiyya Ji Film Release Date) है 24 मई। इस फिल्म को आप अपने शहर के सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।