Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जल्दी ही शुरू होने वाला है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के इस शो को लेकर पिछले दो सालों से खूब चर्चा है। ओटीटी पर बिग बॉस के आने से नए सितारों को देखने का मौका भी मिल रहा है। अब इस साल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ आने वाला है। अगर आप सलमान खान के इस शो को लेकर बेताब हैं तो चलिए आपको ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रीमियर होने की डेट (Bigg Boss OTT 3 Premier Date) और कुछ संभावित कंटेस्टेंट के नाम बता देते हैं। चलिए हम जानते हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से जुड़ी जरूरी बातें।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के संभावित कंटेस्टेंट के नाम (Bigg Boss OTT 3 Contestants List)
जब तक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट के नाम आधिकारिक नहीं आ जाते तब तक हम कंफर्म नहीं मानते हैं। हां, मगर मीडिया रिपोर्ट्स में छपने वाले नाम इस शो में शामिल होते हैं। उसी आधार पर हम उन स्टार्स के बारे में जान लेते हैं-
- अदनान शेख (Adnaan Shaikh)
- पंकित ठक्कर (Pankit Thakker)
- दिलबर आर्या (Delbar Arya)
- शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
- प्रतीक्षा होन्मुखे (Prateeksha Honmukhe)
- दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
- धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)
यह भी जरूर पढ़ें...
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ प्रीमियर डेट (Bigg Boss OTT 3 Premier Date)
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि जून के मिड वीक में शुरू हो सकता है। साथ ही उम्मीद है कि आईपीएल के खत्म होते ही इसकी जानकारी सामने आ जाए। आप Bigg Boss OTT 3 को JIO Cinema पर देख सकते हैं।