Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Chandu Champion Advance Booking: कार्तिक आर्यन की फिल्म की बंपर हो रही एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले कमाए इतने रुपए

Chandu Champion Advance Booking: फिल्म 'चंदू चैंपियन' कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म है। कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' स्पोर्टस ड्रामा मूवी है, जिसके लिए कार्तिक ने खूब मेहनत की है। अब जानकारी आई है कि 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है। 'चंदू चैंपियन' मूवी के हजारों टिकट रिलीज होने से पहले ही बुक (Chandu Champion Advance Ticket Booking) हो चुके हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Chandu Champion Advance Booking: फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म है। कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ स्पोर्टस ड्रामा मूवी है, जिसके लिए कार्तिक ने खूब मेहनत की है। अब जानकारी आई है कि ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) की एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है। ‘चंदू चैंपियन’ मूवी के हजारों टिकट रिलीज होने से पहले ही बुक (Chandu Champion Advance Ticket Booking) हो चुके हैं। इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

Advertisement

फेमस डायरेक्टर कबीर खान के साथ ‘चंदू चैंपियन’ कार्तिक आर्यन की पहली मूवी है। डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) और कार्तिक आर्यन इस बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकते हैं। ‘चंदू चैंपियन’ यह स्पोर्ट्स ड्रामा आधारित बायोपिक है, जिसमें कार्तिक, मुरलीकांत पेटकर के रोल में दिखने वाले हैं।

‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग शुरू (Chandu Champion Advance Booking)

‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘चंदू चैंपियन’ की ओपनिंग डे के लिए 4218 टिकटें बिक चुकी हैं। पूरे देश में ‘चंदू चैंपियन’ के 2101 शो चलाए जाएंगे। इस हिसाब से अब तक ‘चंदू चैंपियन’ ने करीब 12.82 लाख की कमाई कर ली है। हालांकि, ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

OTT Release Movie In June 2024: देखिए ये 5 दमदार फिल्में-सीरीज, जो OTT पर मचा रही हैं धमाल

बुर्ज खलीफा पर चंदू चैंपियन का प्रमोशन (Chandu Champion On Burj Khalifa)

कार्तिक आर्यन फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं। रविवार को दुबई के बुर्ज खलीफा पर Chandu Champion का प्रमोशन किया गया। जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि, उम्मीद है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल जरूर दिखाएगी।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link