Chunky Panday Struggle Story: एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने अपने संघर्ष की कहानी (Chunky Panday Struggle Story) बताई है। क्या आपको पता है कि चंकी पांडे पार्ट टाइम काम करते थे? ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
सफल एक्टर चंकी पांडे ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी सफलता की कहानी सुनाई है। चंकी पांडे कहते हैं कि पहले हम ऑडिशन देने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते थे। हम प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के सामने खड़े रहेंगे और अपने नंबर का इंतजार करते रहेंगे।
चंकी पांडे पार्ट टाइम करते थे ये काम
चंकी पांडे फिल्मों के जरिए कमा नहीं पाते थे। इसलिए खर्चा चलाने के लिए उनको पार्ट टाइम काम भी करना पड़ता था। चंकी पांडे ने बताया है कि वो पार्ट टाइम कार डीलर का काम करते थे। इससे जो कुछ पैसे मिलते थे वो उससे खर्चा चलाते थे।
ये भी पढ़िए- Bigg Boss OTT 3: एक्टर और यूट्यूबर के बीच हुई बुरी लड़ाई, आप हो किसकी साइड
वेब सीरीज में आए नजर
हाल ही में चंकी की रिलीज हुई ड्रामा सीरीज ‘इंडस्ट्री’ में उनका रोल खूब सराहा जा रहा है। चंकी पांडे को राकेश रमन का किरदार निभाते देखा गया। फैंस सीरीज में उनके परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके रोल को लेकर काफी बातें हो ही हैं। टीवीएफ की इस सीरीज ‘इंडस्ट्री’ को लोग पसंद कर रहे हैं।