Ad image
सीकर का मौसम

Junaid Khan: आमिर खान ने कहां छिपा रखा था हीरे जैसे ‘पत्रकार’ बेटे को, Look देखकर यही कहोगे

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Junaid Khan: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर आमिर खान के बेटे (Aamir Khan Son) की तस्वीर सामने आई है। आमिर के बेटे जुनैद खान का लुक (Junaid Khan Look Viral) देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। जुनैद खान डेब्यू फिल्म (Junaid Khan Debut Movie) लेकर आ रहे हैं जिनमें उनका लुक काफी अट्रैक्टिव है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Junaid Khan: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर आमिर खान के बेटे (Aamir Khan Son) की तस्वीर सामने आई है। आमिर के बेटे जुनैद खान का लुक (Junaid Khan Look Viral) देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। जुनैद खान डेब्यू फिल्म (Junaid Khan Debut Movie) लेकर आ रहे हैं जिनमें उनका लुक काफी अट्रैक्टिव है। ये फिल्म जून में रिलीज हो रही है। इस लुक के लिए जुनैद खान ने काफी मेहनत भी की है। आमिर खान के बेटे जुनैद की ये फिल्म भी कई चीजों को लेकर चर्चा में है।

आमिर खान के बेटे की डेब्यू मूवी (Aamir Khan Son Debut Movie)

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म का नाम है ‘महाराज’, ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जुनैद खान की ‘महाराज’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। ‘महाराज’ का पोस्टर आने के बाद जुनैद के लुक को लेकर चर्चा की जा रही है। फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी।

junaid khan photo

यह भी जरूर पढ़ें...

जुनैद खान ने घटाया वजन (Junaid Khan Weight Loss)

बताया जा रहा है कि ‘महाराज’ फिल्म के लुक के लिए जुनैद खान ने काफी पसीना बहाया है। जुनैद खान इस रोल में फीट बैठने के लिए करीब 26 किलो वजन घटाए हैं। जुनैद के इस मेहनत का फल भी दिख रहा है। साथ ही जुनैद ने फिल्म के लिए भी मेहनत की है।

Bollywood Upcoming Movies June 2024: जून में रिलीज होने वाली 7 हिंदी फिल्में, एक विवादित मूवी का था सालों से इंतजार

पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे जुनैद

फिल्म ‘महाराज’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये कहानी बेहद पुरानी 1800 की है। इस फिल्म में जुनैद पत्रकार के रोल में दिखने वाले हैं। इसमें जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। मल्होत्रा इससे पहले ‘वी आर फैमिली’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हो चुके हैं।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]