Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ रही हैं। इसी बीच कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर बुरी खबर आ रही है। चुनाव के कारण कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट (Emergency Movie Release Date Postponed) फिर से टाल दी गई है। कंगना के फैंस इस खबर से बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। क्योंकि, कंगना रनौत को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में देखने के लिए फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं।
तीसरी बार टली इमरजेंसी की रिलीज डेट (Kangana Ranaut Emergency Movie Release Date Postponed)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार टली है। इससे पहले ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के कारण रिलीज नहीं किए। इससे पहले ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। मगर दोनों ही डेट पर ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। चलिए जानते हैं कि इस बार क्यों रिलीज नहीं की गई है।
इमरजेंसी की रिलीज डेट पर कंगना ने कहा (Why Emergency Movie Release Date Postponed)
इमरजेंसी की रिलीज डेट टालने पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कंगना ने लिखा है, “हमारा दिल रानी कंगना रनौत के लिए प्यार से भरे हुए हैं। वो राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती हैं, इसलिए हमारी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तारीख पोस्टपोन कर दी गई है। हम आपको जल्द ही एक नई रिलीज़ डेट के साथ अपडेट करने का वादा करते हैं।”