Kriti Sanon in Politics: कभी फिल्मी दुनिया में नेताओं का किरदार निभाने वाले कलाकार अब रियल पॉलिटिक्स में एंट्री कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बॉलीवुड की कई हस्तियां अपना भाग्य आजमाने उतरी हैं। जहां “धाकड़” एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा (BJP) की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, तो हीरो नंबर वन के कलाकार गोविंदा (Govinda) ने भी शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा है। एक के बाद एक सिनेमा जगत के कलाकार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसी बीच अब चर्चा हो रही है कि कृति सेनन भी पॉलिटिक्स में एंट्री कर सकती हैं।
Election Knowledge: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? चुनाव आयोग घर बैठे देता है ये सुविधा
मुझे राजनीति में आना है, अगर…, क्या कहा कृति सेनन ने?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कृति सेनन से सवाल पूछा गया कि क्या वे कभी राजनीति में आना चाहेंगी? इस पर कृति सेनन ने जवाब दिया, ”मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं है। सच कहूं तो मैं इस तरह से नहीं सोचती कि मुझे ये करना है या वो करना है। मैं कोई भी काम तभी करती हूं, जब मेरे अंदर से उसके लिए आवाज निकले। या अगर मेरे अंदर किसी चीज को लेकर बहुत पैशन हो। अगर कभी मेरे दिल में आएगा कि मुझे राजनीति में आना है, तब मैं शायद आ सकती हूं। जाहिर सी बात है कृति ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन फ्यूचर में मन करेगा तो जरूर आएंगी।”
यह भी जरूर पढ़ें...
इसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया था। उन्होंने कहा- ”मैं अपने पहले फोटोशूट के दौरान बहुत नर्वस हो गई थी। बाद में शूट थोड़ा खराब हो गया। मैं रोते हुए घर आई थी, क्योंकि इस बात ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था कि मैं अच्छा नहीं कर सकी। हालांकि, समय के साथ लोगों में कॉन्फिडेंस आता है। मेरा मानना है कि आप अपनी सफलताओं से ज्यादा अपनी असफलताओं से सीखते हैं। मेरा मंत्र है कि मैं अपनी गलतियों से सीखूं और आगे बढ़ूं।”
Election Knowledge: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? चुनाव आयोग घर बैठे देता है ये सुविधा
आपको बता दें हाल ही मे कृति ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर, डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी थे। यह फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित थी दुनिया भर में इस फ़िल्म ने140.76 करोड़ की कमाई की। कृति सेनन के अपकमिंग प्रोजैक्ट्स के बारे मे अगर बात करे, तो कृति की 2-3 फिल्में इस साल रिलीज होंगी। उनमें से एक ‘दो पत्ती’ भी है। फिल्म में उनके साथ काजोल भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इस मिस्टरी-थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






