Ad image
सीकर का मौसम

Mirzapur 3 Dialogues: मिर्जापुर 3 के डायलॉग, जिससे पता चलता है कि मिर्जापुर में इस बार क्या होगा

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Mirzapur 3 Dialogues: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 (Mirzapur Season 3) आ रहा है। Mirzapur 3 Trailer आ गया है जिसमें कालीन भैया व गुड्डू भैया के डायलॉग (Guddu Pandit Mirzapur Dialogue, Kaleen Bhaiya Famous Dialogue) गरदा उड़ा रहे हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Mirzapur 3 Dialogues: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 (Mirzapur Season 3) आ रहा है। मिर्जापुर 3 का ट्रेलर (Mirzapur 3 Trailer) आ चुका है जिसमें कई दमदार डायलॉग्स (Mirzapur 3 Dialogues) हैं। चलिए समझते हैं कि मिर्जापुर 3 में क्या होने वाला है।

मिर्जापुर 3 कब रिलीज हो रही है (Mirzapur Season 3 Release Date)

पहले मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर डेट पर डेट लिए गए। इस कारण फैंस नाराज भी दिखे थे। तब जाकर मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को जारी किया गया। मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज किया जाएगा।

Mirzapur 3 Dialogues In Hindi: मिर्जापुर 3 के डायलॉग्स

“यही मौका है लोगों को बताने का। कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन”

यह भी जरूर पढ़ें...

Guddu Pandit Mirzapur Dialogue

मिर्जापुर 3 का ये डायलॉग “यही मौका है लोगों को बताने का। कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन” का मतलब समझिए। गुड्डू पंडित पूरी तरह से कालीन भैया के किले को उखाड़ फेकने की कोशिश करेगा। सच में ऐसी कुछ झलक ट्रेलर में दिख भी रही है। गुड्डू भैया मिर्जापुर में लगे कालीन भैया की मूर्ति को तोड़ रहा है और गोलियों की बरसात कर रहा है। इतना ही नहीं कालीन भैया की पत्नी के साथ ही दिखता है।

“भय मुक्त प्रदेश की शुरुआत, गुड्डू के अंत से होगी”

मिर्जापुर सीजन 3 का ये डायलॉग है- “भय मुक्त प्रदेश की शुरुआत, गुड्डू के अंत से होगी”। कहीं ना कहीं ये इशारा कर रहा है कि गुड्डू भैया ने कालीन भैया व प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। इसलिए गुड्डू भैया को खत्म करने की भी पूरी कोशिश हो सकती है।

“ये गद्दी, ये परंपरा बाऊजी ने और हमने बनाई थी। हम वो करवाएंगे जो पूर्वांचल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ”

क्या कालीन भैया की गद्दी को खतरा है या गद्दी चली गई है? क्योंकि कालीन भैया का ये डायलॉग- “ये गद्दी, ये परंपरा बाऊजी ने और हमने बनाई थी। हम वो करवाएंगे जो पूर्वांचल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ” बहुत कुछ बता रहा है।

ये पढ़ें- Hit Movies 2024: थियेटर में धमाल मचा रही हैं ये 4 फिल्में, आपने देखी या नहीं?

मिर्जापुर 3 के ये डायलॉग्स भी दमदार हैं

  • मिर्जापुर में पावर हमेशा गद्दी की रही है और मुकाबला दावेदारों का।
  • चलो रे मेक्सिको निकलना है, अबे मिर्जापुर बे…
  • अब किसी को कछु नहीं मिलेगा।
  • वॉयलेंस तो हमारी यूएसपी है।
  • पूर्वांचल में जो गर्मी का हाल है। एक अंगुली ट्रिगर पर रखनी पड़ती है।

Mirzapur 3 Trailer Watch Here

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]