OTT Movies in April 2024: अप्रैल का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिहाज से काफी शानदार और धमाकेदार होने वाला है। अप्रैल महीने में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘अमर सिंह चमकीला’ सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि वो बात कुछ और है कि अभी IPL 2024 के चलते इसकी पॉपुलैरिटी का क्रेज जनता में बहुत है। इसीलिये कुछ मेकर्स ओटीटी पर नए कंटेंट को रिलीज करने का रिस्क नहीं ले रहे हैं। लेकिन, कुछ ऐसी भी मूवीज और सीरीज हैं, जिनकी रिलीज डेट की पहले ही घोषणा हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि जी 5, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं।
साइलेंस-2
मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस: कैन यू हीअर इट? फ़िल्म 2021 मे रिलिज हुई थी। इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी एसीपी अविनाश के किरदार में नजर आए थे। मौत से भी मनोरंजन होता है, खामोशी में भी आवाज होती है। ‘साइलेंस… कैन यू हीयर इट’ इन्हीं बातों को लेकर चलती है और शुरू से अंत तक दर्शक को बांधे रहती है और अब तीन साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। अभिनेता की परफॉर्मेंस के अलावा फिल्म की सस्पेंस थ्रिलर कहानी भी खूब पसंद की गई थी,
ये फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
अमर सिंह चमकीला
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी में परिणीति चोपड़ा और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
इस मूवी में पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार और हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट ‘अमर सिंह चमकीला’ की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे उन्होंने अपने समय में गरीबी से उभरकर अपना नाम बनाया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।
साल 1988 में वे अपनी बीवी अमरजोत के साथ स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जा रहे थे। तब कुछ लोगों ने उनपर गोलियां चलाकर हत्या कर दी। सालों गुजर गए लेकिन आज तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया अब ये मूवी 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।