Ad image
सीकर का मौसम

OTT Release This Week Hindi Movies: इस वीकेंड ये 6 धांसू फिल्में-वेब सीरीज OTT पर हुई हैं रिलीज

- Advertisement -
सीकर का मौसम

OTT Release This Week Hindi Movies: ओटीटी की दुनिया ने मनोरंजन का दायरा दरिया की तरह बढ़ा दिया है। जहां आप घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं। मई के पहले सप्ताह में कुछ कमाल की फिल्में रिलीज (OTT Release This Week) हो रही हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

OTT Release This Week Hindi Movies: ओटीटी ने मनोरंजन का दायरा दरिया की तरह बढ़ा दिया है। जहां आप घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं। मई के पहले सप्ताह में कुछ कमाल की फिल्में रिलीज (OTT Release This Week) हो रही हैं। इन फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, जियो सिनेमा, जी5 आदि पर देख सकते हैं। अजय देवगन, आर माधवन से तमाम बड़े एक्टर्स की फिल्में आ रही हैं। चलिए हम आपको उनके बारे में बता देते हैं। साथ ही इस बार मई में कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। जिनको देखना भी आपके लिए मजेदार हो सकता है। मई में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट (May 2024 Bollywood Movies Release List) आप यहां पर देख सकते हैं।

फिल्में और वेब सीरीज जो OTT पर हुई हैं रिलीज (May 2024 OTT Release Movies and Web series)

  1. शैतान मूवी (Shaitaan)
  2. अकेली (Akelli)
  3. हीरामंडी (Heeramandi)
  4. द ब्रोकन न्यूज 2 (The Broken News 2)
  5. वॉम्ब (Womb)
  6. मर्डर इन माहिम (Murder in Mahim)

शैतान मूवी (Shaitaan)

शैतान मूवी में अजय देवगन और आर माधवन हैं। इन दो एक्टरों की जोड़ी वाली फिल्म ‘शैतान’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह एक हॉरर फिल्म है। अगर आपको डरावनी फिल्में पसंद हैं तो इस वीकेंड ये देखिए।

यह भी जरूर पढ़ें...

अकेली (Akelli)

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म अकेली को लेकर बहुत चर्चा था। ये एक अलग जोनर की मूवी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इस मूवी को 3 मई को रिलीज किया गया है।

हीरामंडी (Heeramandi)

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली की हीरामंडी कमाल की वेब सीरीज है। उनकी ये पहली वेब सीरीज है जो 1 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। देखने से पहले आप हीरामंडी का ये पब्लिक रिव्यू देख सकते हैं।

द ब्रोकन न्यूज 2 (The Broken News 2)

पहले सीजन को बहुत प्यार मिला दर्शकों का। इसलिए सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रेया पिलगांवकर की वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ दूसरा सीजन लेकर आ गया। इसे आप जी5 पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढें- Jolly LLB 3: जानिए कब रिलीज ‘जॉली एलएलबी 3’ और अक्षय-अरशद के अलावा कौन-कौन है?

वॉम्ब (Womb)

प्रियंका चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री वॉम्ब भी आप ओटीटी पर देख सकते हैं। ये लंबे वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। महिलाओं पर केंद्रित ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।

मर्डर इन माहिम (Murder in Mahim)

मर्डर इन माहिम (Murder in Mahim) का ट्रेलर आया है। आशुतोष राणा और विजय राज अपनी अगली सीरीज में धमाल मचाने आ रहे हैं। ‘मर्डर इन माहिम’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। थ्रिलर सीरीज़ 10 मई, 2024 को JioCinema पर रिलीज होगी। यह वेब सीरीज लेखक जेरी पिंटो की किताब पर आधारित है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]