Panchayat 3 Cast Fees: अमेजन प्राइम पर ‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर सचिव जी, प्रधान जी, बिनोद आदि चर्चा में हैं। पंचायत के संघर्ष और गरीबी को दिखती ये वेब सीरीज कमाल की है। अब ये बात सामने आई है कि इसके कलाकार जीतेंद्र (Jitendra Kumar Panchayat Fees), नीना गुप्ता, रघुबीर यादव को कम सैलरी पर काम कराया गया है। मतलब की Panchayat 3 के कलाकारों की सैलरी कम है। चलिए हम जानते हैं कि पंचायत 3 के एक्टर्स को कितनी फीस (Panchayat 3 Cast Salary) मिली है।
‘पंचायत 3’ वेब सीरीज का बजट (Panchayat 3 Budget)
हम सबसे पहले ‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) वेब सीरीज का बजट जान लेते हैं। ये वेब सीरीज पंचायत कितने पैसे में बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत 3 वेब सीरीज का बजट 80 करोड़ रुपया बताया जा रहा है।
जीतेंद्र कुमार को पंचायत के लिए कितना पैसा मिला है (Jitendra Kumar Panchayat Fees)
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, जीतेंद्र कुमार को पंचायत 3 के लिए प्रति एपिसोड 70 हजार रुपए मिले हैं। इस हिसाब से उनकी पूरे 8 शो की फीस बनती है 5 लाख 60 हजार रुपए।
यह भी जरूर पढ़ें...
पंचायत 3 के रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की फीस (Raghubir Yadav and Neena Gupta Panchayat Salary)
पंचायत 3 के प्रधान रघुबीर यादव और उनकी पत्नी नीना गुप्ता की फीस सचिव जी से कम है। नीना को इस शो के हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए कुल 4 लाख रुपए मिले हैं। रघुबीर यादव 40 हजार रुपए मिले हैं। इनको कुल 3 लाख 20 हजा रुपए मिले हैं।
नोट- पंचायत 3 के एक्टरों की सैलरी की पुष्टि FMSikar नहीं करता है। ये जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जानकारी के लिए दी गई है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






