बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने बच्चे को जन्म दिया है। बड़े खास अंदाज में यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बच्चे के नाम की घोषणा की। यामी गौतम ने बच्चे का नाम वेदविद (Vedavid) रखा है। वेदविद नाम का मतलब (Vedavid Meaning In Hindi) आपको जानना चाहिए। इस नाम का मतलब भी बेहद खास है। चलिए हम यामी गौतम और आदित्य धर के पहले संतान वेदविद (Yami Gautam’s Son Name Vedavid) के नाम की खासियत जानते हैं।
सोशल मीडिया पर यामी गौतम और आदित्य धर ने लिखा है कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बेटे वेदाविद आगमन हुआ है। जो अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म लिया है। कृपया अपना प्यार और आशीर्वाद दें। इस पोस्ट को शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस ने बधाई देना शुरु कर दिया है।
वेदविद नाम का मतलब (Vedavid Meaning In Hindi)
यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे का नाम वेदविद है। वेदविद दो शब्दों से बना है, वेद और विद। इन दो शब्दों से मिलकर बना है वेदविद। ये नाम काफी यूनिक है और सबको पसंद आ रहा है। दरअसल, वेदविद का मतलब है वेदों का ज्ञाता या वेदों को जानने वाला। यही है वेदविद नाम का मतलब।
बता दें कि यामी और आदित्य की शादी 2021 में हुई थी। दोनों बड़े धूम धड़ाके से शादी ना करके सादगी के साथ किया था। इस दौरान यामी गौतम अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं।