Airtel Good News: एयरटेल ने अपने 38 करोड़ ग्राहकों के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो बेहद काम का है। अब डेटा फालतू नहीं जाएगा, बल्कि बचेगा। कंपनी ने 59 रुपये का एक नया रिचार्ज निकाला है, जिससे हफ्ते का बचा डेटा शनिवार और इतवार को इस्तेमाल कर सकते हो। अब डेटा खत्म होने की टेंशन छोड़ो और वीकेंड में आराम से पिक्चर देखो या गाने सुनो!
रोज का बचा डेटा, वीकेंड में काम आएगा
अक्सर होता है कि रोज का डेटा बच जाता है और अगले दिन वो बेकार हो जाता है। पर एयरटेल के इस नए प्लान से ऐसा नहीं होगा। अगर तुम्हारे पास अनलिमिटेड कॉल वाला प्लान है, तो 59 रुपये का रिचार्ज कराके बचा डेटा वीकेंड में काम में ले सकते हो। ये उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो हफ्ते में कम डेटा इस्तेमाल करते हैं, पर वीकेंड में ज्यादा।
कैसे मिलेगा फायदा?
एयरटेल के इस प्लान का फायदा उठाने के लिए तुम्हारे पास अनलिमिटेड कॉल वाला रिचार्ज होना चाहिए। फिर 59 रुपये का रिचार्ज कराके बचा डेटा शुक्रवार और शनिवार को इस्तेमाल कर सकते हो। पर याद रखना, ये डेटा इतवार रात 12 बजे तक ही चलेगा।
वीआई को मिलेगी टक्कर
एयरटेल ने ये सुविधा लाकर वीआई (वोडाफोन आइडिया) को टक्कर दी है, जो पहले से ही डेटा रोलओवर दे रहा है। अब एयरटेल के ग्राहक भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे और बचा डेटा वीकेंड में अपने मजे के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
डेटा बर्बाद होने का डर नहीं
इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब ग्राहकों को डेटा बर्बाद होने का डर नहीं रहेगा। खासकर उन लोगों के लिए ये प्लान बहुत काम का है जो रोज अपना पूरा डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाते। एयरटेल का ये कदम ग्राहकों के लिए एक और बढ़िया अनुभव लेकर आया है और कंपनी के लिए भी अच्छा रहेगा।
वीकेंड में मज़ा होगा डबल
एयरटेल का 59 रुपये का ये नया रिचार्ज प्लान, जो डेटा रोलओवर देता है, वीकेंड में मजे करने का बढ़िया तरीका है। अब एयरटेल के ग्राहक डेटा बचा भी सकेंगे और उसका सही इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert