Amitabh Bachchan Caller Tune Remove Trick: देशभर में साइबर अपराध से बचाव के लिए लगाई गई अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून अब आम लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के इरादे से शुरू हुई यह 40 सेकंड की ऑडियो क्लिप अब कई यूजर्स के धैर्य की परीक्षा लेने लगी है, खासतौर पर तब जब उन्हें इमरजेंसी कॉल करनी हो।
इरादा अच्छा था, लेकिन असर उलटा पड़ा
इस कॉलर ट्यून में बिग बी की गंभीर आवाज में लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वे किसी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और ओटीपी शेयर न करें। हालांकि संदेश की मंशा सही है, लेकिन बार-बार इसे हर कॉल से पहले सुनना अब यूजर्स को झुंझला रहा है। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर ‘मानसिक प्रताड़ना’ तक कह डाला है।
पूर्व विधायक ने भेजी शिकायत
मध्य प्रदेश के इंदौर से पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि यह ट्यून आम लोगों के लिए असुविधा का कारण बन रही है और इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। शिकायत के बाद मामले को लेकर बहस और तेज हो गई है।
#अमिताभ बच्चन की #कॉलर #ट्यून से परेशान? #राजस्थान पुलिस ने बताया हटाने का जबरदस्त तरीका #AmitabhBachchan #Callertune #CyberAlert #RajasthanPolice #FMSIKAR pic.twitter.com/c2PHghb2NU
— FM SIKAR 89.6 (@FMSIKAR) June 23, 2025
राहत की ट्रिक आई सामने
इस परेशानी से निपटने के लिए एक आसान जुगाड़ भी सामने आया है। राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर ने जानकारी दी कि कॉलर ट्यून शुरू होते ही मोबाइल कीपैड से “1” दबाने पर ट्यून स्किप की जा सकती है। खासकर आपात स्थिति में यह तरीका राहतभरा साबित हो रहा है। आप चाहे तो कॉल काटकर वापस भी मिला सकते हैं, इससे भी कॉलर ट्यून फिर सुनाई नहीं देगी।
सोशल मीडिया पर उबाल
प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस कॉलर ट्यून को लेकर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने तंज कसा, “रेखा को छोड़ पूरी दुनिया अमिताभ बच्चन की इस आवाज से दुखी है।” वहीं, कई अन्य यूजर्स ने TRAI और दूरसंचार मंत्रालय से अपील की है कि या तो इस ट्यून को हटाया जाए या इसकी अवधि घटाई जाए।
सरकार पर बढ़ रहा दबाव
लोगों की बढ़ती नाराजगी के चलते TRAI और दूरसंचार मंत्रालय पर दबाव बन रहा है। कई यूजर्स ने याद दिलाया कि कोविड काल में भी ऐसी ही कॉलर ट्यून को लेकर विरोध हुआ था, जिसके बाद सरकार ने उस पर रोक लगा दी थी। अब साइबर सुरक्षा वाली ट्यून को लेकर भी वही स्थिति पैदा हो रही है।