BJP Celebs Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा एक के बाद सेलेब्स को पार्टी में शामिल कर रही है। इससे पहले बीजेपी ने धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत को शामिल किया था। जिस पर काफी बवाल मचा था। अब टीवी की दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को बीजेपी ((Rupali Ganguly In BJP) में शामिल किया है।
भारतीय जनता पार्टी में अनुपमा टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस रुपाली का आना एक बड़ा दाव साबित हो सकता है। संभावना है कि रुपाली को पश्चिम बंगाल के किसी लोकसभा सीट से उतारा जाए। लेकिन इस बार सिर्फ ये दोनों ही नहीं बीजेपी कई सितारों को सियासत की दुनिया में लेकर आई है। चलिए हम उन सितारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
#WATCH | Actress Rupali Ganguly joins BJP at the party headquarters in Delhi. pic.twitter.com/CjRafwFd3W
Advertisement— ANI (@ANI) May 1, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
रुपाली गांगुली भाजपा में शामिल
रुपाली गांगुली ने आज भाजपा का दामन थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए। जब मैं विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं। इस दौरान रुपाली ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की।
अमय जोशी भी बीजेपी में शामिल
रुपाली गांगुली के साथ फिल्म डायरेक्टर अमय जोशी भी भाजपा में शामिल हुए हैं। ये दोनों बड़े स्टार एक साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें, अमय जोशी मराठी फिल्मों के डायरेक्टर हैं। उन्होंने मराठी भाषा की कई फिल्मों का निर्देशन किया है।
टीवी के ‘राम’ को भी टिकट
टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल भी इस बार बीजेपी में शामिल हो गए। अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ की सीट से उतारा है। मेरठ की सीट से बीजेपी ने ये बड़ा दाव खेला है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी ये सीट जीत सकती है।
ये कलाकार भी हैं बीजेपी से
- कंगना रनौत- मंडी लोकसभा सीट
- हेमा मालिनी- मथुरा लोकसभा सीट
- रवि किशन- गोरखपुर लोकसभा सीट
- मनोज तिवारी- उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
- दिनेश लाल यादव निरहुआ- आजमगढ़ लोकसभा सीट
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






