Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल नजदीक आ रहा है और मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। तीन मैच बचे हैं और चार टीमों की तकदीर पर फैसला होना बाकी है। फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम सबसे ऊपर है, उसके बाद पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश है। भारत और बांग्लादेश ने एक-एक मैच जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो मैचों में से एक जीता है।
बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ीं
बांग्लादेश के लिए शेड्यूल ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। उन्हें 24 और 25 सितंबर को लगातार मैच खेलने हैं। 24 को भारत से भिड़ना है और 25 को पाकिस्तान से। बिना आराम के दो बड़े मैच खेलना बांग्लादेश के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन देखते हुए बांग्लादेश के लिए भारत को हराना मुश्किल माना जा रहा है, लेकिन असली टक्कर पाकिस्तान के खिलाफ होगी। बिना आराम के इस मुकाबले में उतरना बांग्लादेश के लिए भारी साबित हो सकता है।
फाइनल की उम्मीदें
बांग्लादेश एशिया कप में तीन बार फाइनल में पहुंच चुका है। 2012 में पहली बार फाइनल में पहुंचने पर पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। 2016 और 2018 में भी फाइनल में पहुंचा, लेकिन जीत नहीं सकी। इस बार टीम के पास चौथी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है। अच्छे प्रदर्शन के दम पर बचे हुए मैचों में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाना उनकी प्राथमिकता होगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
बांग्लादेश की टीम और संभावनाएं
बांग्लादेश की टीम में लिटन दास की कप्तानी में कई होनहार खिलाड़ी हैं। तन्ज़िद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन जैसे खिलाड़ी टीम में हैं। तौहीद हृदोय और जेकर अली अनिक जैसे युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। अगर सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, तो बांग्लादेश की टीम फाइनल तक पहुंच सकती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert