Bharat Brand Products: मोदी सरकार द्वारा जरूरतमंंदों और गरीबों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महंगाई के इस दौर में जहां आटा दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं तो वहीं, मोदी सरकार लोगों को सस्ते में आटा, चावल और दाल उपलब्ध करवा रही है। भारत ब्रांड (Bharat Rice Price) के तहत बेहद सस्ते दामों में मोदी सरकार आटा, चावल दाल बेच रही है। ऐसे में आप भी रियायती दर पर इन सामान को खरीद सकते हैं।
सरकार bharat ब्रांड के तहत सामान्य लोगों को काफी सस्ती दर पर अनाज बेच रही है। दरअसल, पिछले साल खुदरा आनाज मे विशेष तौर पर दाल की कीमतों में बहुत उछाल देखने को मिला था। ऐसे में सरकार ने महंगाई को नियंत्रण करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया, जिसके अंतर्गत भारत ब्रांड के तहत दाल लॉन्च की गई। ये दाल मार्केट में आते ही छा गई और लोग इसे खरीद रहे हैं। बता दें कि 1 किलोग्राम दाल की कीमत 60 रूपये।
दाल की लोकप्रियता तो देखते हुए सरकार ने चावल आटा जैसी चीजे भी मार्केट में उतार दी है। सरकार ने हाल में भारत चावल की रिटेल बिक्री शुरू की है। शुरुआत में इसके तहत पांच लाख मीट्रिक टन चावल बेचा जा रहा है। इसे 29 रुपये किलो के भाव पर बेचा जा रहा है। भारत चावल पांच किलो और 10 किलो के पैक में उपलब्ध है। आटे का मूल्य भी 10 किलो का बैग 275 रुपये में मिल रहा है। धीरे-धीरे इसमें काफी सारी चीजें और जोड़ी जायेंगी।
इसके लिये सरकार ने काफी दुकानें और मोबाइल वेन की शुरुआत की हैं। सूत्रों के अनुसार, नाफेड (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India), एनसीसीएफ (National Cooperative Consumers’ Federation) और केंद्रीय भंडार (Kendriya Bhandar) के जरिए भारत ब्रांड की वस्तुएं बेची जायेंगी।