Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

बिहार चुनाव 2025 में गहलोत ने मानी हार, ECI पर लगाए वोट चोरी के गंभीर आरोप; NDA की बढ़त पर सवाल- Bihar Chunav Results

Bihar chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की बढ़त के बीच कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने हार मानते हुए चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। गहलोत का आरोप है कि एनडीए ने महिलाओं को 10,000 रुपये देकर वोट खरीदे, लेकिन ECI ने इसे नजरअंदाज किया।

Naveen Parmuwal
Written by: Naveen Parmuwal - Senior Sub Editor
5 Min Read

Bihar Chunav Results 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग में एनडीए की मजबूत बढ़त के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हार मान ली है, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग (ECI) पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीतिक विवाद को हवा दे दी है। गहलोत ने एनडीए की महिलाओं को दिए गए 10,000 रुपये के वादे को ‘वोट खरीद’ करार देते हुए कहा कि ECI ने इस पर चुप्पी साध रखी है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।

Advertisement

 

काउंटिंग अभी जारी है, जहां ECI के रुझानों के अनुसार एनडीए 136-190 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 49-88 सीटों तक सिमट गया है। जेडीयू (61-71) और भाजपा (53-71) एनडीए की अगुवाई कर रहे हैं। लेकिन गहलोत के बयान ने विपक्षी दलों में नई ऊर्जा भर दी है, जो EVM और काउंटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

गहलोत का बयान: ‘हार मान लेते हैं, लेकिन वोट चोरी पर चुप नहीं रहेंगे’

अशोक गहलोत ने आज सुबह X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “बिहार के नतीजे निराशाजनक हैं। एनडीए ने महिलाओं को 10,000 रुपये वितरित किए, जो मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के बावजूद ECI ने रोका नहीं। अगर यह वोट चोरी नहीं है, तो क्या है?” उन्होंने राहुल गांधी के पुराने ‘वोट चोरी’ वाले बयान का हवाला देते हुए ECI पर गंभीर आरोप लगाए, “ECI ने वोटर लिस्ट में हेरफेर किया और काउंटिंग में अनियमितताएं कीं। हम हार मान लेते हैं, लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रहेगी।” गहलोत ने आगे कहा कि ECI को ‘सबूत’ मांगने का हक नहीं, क्योंकि विपक्ष ने पहले ही सबूत पेश कर दिए हैं।

यह बयान बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम के आरोपों से मेल खाता है, जिन्होंने काउंटिंग में ‘गंभीर अनियमितताएं’ का दावा किया है। राम ने कहा, “कई सेंटरों पर गिनती अचानक धीमी हो गई, सर्वर वैन घूम रही हैं—यह वोट चोरी का पैटर्न है।” तेजस्वी यादव ने भी ECI अधिकारियों से ‘निष्पक्षता’ की अपील की, लेकिन गहलोत के बयान ने राष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Anta Chunav Result 2025 Live: अंता चुनाव में हो गया बड़ा खेला! भाजपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के लिए खुशखबरी

ECI और एनडीए का पक्ष: ‘अफवाहें फैलाई जा रही हैं’

ECI ने अभी तक गहलोत के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “काउंटिंग पारदर्शी है, सभी राउंड लाइव हैं। अनियमितताओं की कोई शिकायत सत्यापित नहीं हुई।” भाजपा नेता अमित शाह ने गहलोत पर पलटवार किया, “विपक्ष हार के बाद बहाने बनाने में माहिर है। महिलाओं का 71.6% मतदान विकास मॉडल का प्रमाण है, न कि चोरी का।” नीतीश कुमार ने कहा, “जनता का फैसला अंतिम है, अफवाहें बंद करें।”

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहलोत का समर्थन करते हुए कहा, “यह सामाजिक न्याय की लड़ाई है। ECI को जवाबदेह बनाना होगा।” X पर #VoteChori ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स EVM हैकिंग और वोटर लिस्ट हेरफेर के दावे कर रहे हैं।

गहलोत का ECI पर पुराना रुख

गहलोत ने पहले भी ECI पर सवाल उठाए हैं। अगस्त 2025 में राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों पर ECI की शपथ पत्र मांग को ‘बेहूदा’ बताया था। जून में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर उन्होंने कहा था, “यह विपक्ष को कमजोर करने की साजिश है।” नवंबर में रेड फोर्ट ब्लास्ट पर जांच की मांग करते हुए उन्होंने बिहार में कैश वितरण का आरोप लगाया था।

आगे क्या? काउंटिंग के 20+ राउंड बाकी

काउंटिंग शाम तक पूरी होगी। महागठबंधन की बैठक दोपहर में, जहां ECI पर दबाव बनाने की रणनीति बनेगी। गहलोत के बयान ने विपक्ष को एकजुट किया है, लेकिन एनडीए सरकार गठन की तैयारी में जुटा है। यदि आरोप साबित हुए, तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

(नोट: ये शुरुआती रुझान हैं; अंतिम परिणाम ECI घोषित करेगा।)

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Senior Sub Editor
Follow:
नवीन पारमुवाल एक युवा डिजिटल पत्रकार और अनुभवी कंटेंट विशेषज्ञ हैं। राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाले नवीन ने पिछले 6 सालों में डिजिटल मीडिया और न्यूज इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने राजस्थान के नंबर वन अखबार राजस्थान पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत की। जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग के जरिए उन्होंने लोकल मुद्दों, घटनाओं और समाज से जुड़ी खबरों को नजदीक से देखा और पाठकों तक पहुंचाया।बाद में पत्रिका.कॉम के साथ डिजिटल पत्रकारिता में कदम रखते हुए नवीन ने प्रदेश, राजनीति, व्यापार, तकनीक, मनोरंजन और अंतरराष्ट्रीय खबरों जैसे अहम मोर्चों को संभाला। उन्होंने ईटीवी भारत और वनइंडिया हिंदी जैसे न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए न्यूज एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट और होमपेज ऑपरेशंस में अपनी गहरी पकड़ बनाई।तेज और सटीक रिपोर्टिंग के साथ-साथ SEO ऑप्टिमाइजशन और ऑडियंस एंगेजमेंट में उनकी दक्षता ने उन्हें डिजिटल मीडिया में अलग पहचान दिलाई।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पंडित झाबरमल शर्मा पत्रकारिता पुरस्कार (डिजिटल) और गोल्डन अवॉर्ड- पत्रिका.कॉम प्रमुख हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link