Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

ATM Rules From 1st May: आज एक मई से एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, ग्राहकों की जेब होगी ढीली, चुकाने होंगे इतने रुपये

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

ATM Rules From 1st May: 1 मई 2025 से एटीएम नियमों में बदलाव होंगे, दूसरे बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर अधिक शुल्क लगेगा। बैलेंस चेक और कैश निकासी महंगी होगी। जानें कैसे बचें इस अतिरिक्त खर्च से।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

ATM Rules From 1st May: अगर आप भी रोज़मर्रा में एटीएम का सहारा लेते हैं, तो यह खबर आपको जरूर ध्यान से पढ़नी चाहिए। आज 1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। खास बात यह है कि अगर आप अपने बैंक के एटीएम की बजाय किसी दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करते हैं, तो आपकी जेब पर अब और ज्यादा भार पड़ सकता है।

Advertisements

बढ़े चार्ज का असर अब आपकी जेब पर

अब तक दूसरे बैंक के एटीएम से तय सीमा से अधिक बार कैश निकालने पर 17 रुपये का शुल्क देना होता था। लेकिन मई से यह चार्ज बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है। यही नहीं, बैलेंस चेक करने के लिए जो 7 रुपये वसूले जाते थे, वह अब 9 रुपये हो जाएंगे। यह संशोधन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद लागू किया जा रहा है।

यहां पुराने और नए एटीएम चार्ज की तुलना एक सरल टेबल में दी गई है, ताकि बदलाव को आसानी से समझा जा सके:

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

🏦 सेवा (Service)🔵 पुराना शुल्क (Old Charges)🟢 नया शुल्क (New Charges)
दूसरे बैंक से कैश निकासी (Cash Withdrawal)₹17 प्रति ट्रांजैक्शन₹19 प्रति ट्रांजैक्शन
बैलेंस चेक (Balance Inquiry)₹7 प्रति ट्रांजैक्शन₹9 प्रति ट्रांजैक्शन

नोट:
– ये शुल्क फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद लागू होंगे।
– होम बैंक के एटीएम से लिमिट के भीतर ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

बढ़ोतरी के पीछे की वजह क्या है?

एटीएम नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनियों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों की तरफ से लंबे समय से यह मांग उठ रही थी कि इंटरचेंज फीस में इजाफा किया जाए। उनका तर्क है कि मशीनों की देखरेख, ऑपरेशन और सुरक्षा में होने वाला खर्च बीते वर्षों में काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि अब उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।

Advertisements

बचने का तरीका: अब प्लानिंग है जरूरी

अगर आप बढ़े हुए शुल्क से बचना चाहते हैं, तो अपने होम बैंक के एटीएम का ही इस्तेमाल करें। वहीं, डिजिटल पेमेंट, यूपीआई और नेट बैंकिंग जैसे विकल्पों का उपयोग करके आप एटीएम विजिट्स को कम कर सकते हैं।

1 मई के बाद एटीएम से जुड़ी हर ट्रांजैक्शन सोच-समझकर करना फायदेमंद रहेगा, ताकि आपको बेवजह अतिरिक्त पैसे न चुकाने पड़ें।

Advertisements

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link