Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Double Decker Bus Accident: दिल्ली जा रही डबल डेकर बस का भीषण एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत, 40 घायल

Double Decker Bus Accident: भीषण हादसा कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां एक डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Double Decker Bus Accident: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गई। सबसे भीषण हादसा कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां एक डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा दोपहर करीब 1 बजे सकरावा और सौरिख थाना क्षेत्रों के बीच हुआ।

Advertisement

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर पलट गया और बस के कई यात्री नीचे दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद राहत एवं बचाव टीम ने इन्हें बाहर निकाला। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया बचाव कार्य का निरीक्षण

हादसे के समय जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था। उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। मंत्री ने बचाव कार्य का निरीक्षण भी किया।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

पीलीभीत और चित्रकूट में भी हुए हादसे

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में भी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link