Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में आज दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12:58 बजे (IST) रिक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया।
बुधवार दोपहर करीब 1 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। इसके चलते लोग अपने-अपने घरों से अफरातफरी में बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसका केंद्र पाकिस्तान में था और रिक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता देखने को मिली। राजस्थान समेत दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।
राजस्थान के जयपुर और बॉर्डर पास स्थित श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 4-5 सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, श्रीगंगानगर में लोग घरों से बाहर निकले दिखे।
पाकिस्तान में सबसे तेज भूकंप के झटके
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में भी तेज झटके महसूस किए गए। चूंकि, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था इसलिए यहां तीव्रता ज्यादा रही।