Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

EWS Scholarship Yojana 2024: EWS छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेगी 1000 रुपये स्कॉलरशिप

Gullak Sharma
Written by: Gullak Sharma - Sub Editor
5 Min Read

EWS Scholarship Yojana 2024: राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए सरकार समय-समय पर अनेक योजनाओं को संचालित करती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा 2022 में ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना (EWS Scholarship Yojana 2024 last date) की शुरुआत की गई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा “विशेष छात्रवृत्ति अनुदान योजना ईडब्ल्यूएस (जनरल) 2023 फ्रेश (नवीन) 2022 नवीनीकरण छात्रवृत्ति” हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Advertisement

आवदेन प्रारम्भ तिथि- 10 फ़रवरी 2024
आवदेन की अन्तिम तिथि – 18 मार्च 2024

आईए जानते हैं EWS छात्रवृत्ति योजना क्या है, पात्रता और इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं-

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

राजस्थान EWS छात्रवृत्ति योजना 2024 (What is EWS Scholarship Yojana )

राजस्थान सरकार द्वारा 2022 में ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई। राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को दसवीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाती है। यह छात्रवृत्ति दसवीं में 80% या इससे अधिक अंक लाने के बाद 11वीं व 12वीं कक्षा में नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी।

Advertisement

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 का नोटिफिकेशन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 18 मार्च तक किए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए पात्रता-

Advertisement

– छात्र या छात्र राजस्थान का मूल निवासी हो।
– दसवीं में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।
– 11वीं व 12वीं में नियमित अध्ययन कर रहा हो।
– 11वीं में 55% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति राशि-

Advertisement

– प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण स्कॉलरशिप: 100/- रुपए प्रतिमाह (दो शिक्षण सत्र के लिए)।
– सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण स्कॉलरशिप: 100/- रुपए प्रतिमाह (दो शिक्षण सत्र के लिए)।
नोट: 1 शिक्षण सत्र = 10 माह।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया-

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन विद्यार्थी द्वारा स्वयं ना करके विद्यालय द्वारा किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफि​शियल साइट से स्कूल की लॉगिन आईडी के माध्यम से ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन किया जाएगा। आवेदन फार्म में आवश्यक सूचना भरने के बाद दस्तावेजों को अटैच कर फॉर्म सबमिट करना है। इसी प्रकार इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य है ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के रुप में भेजी जाएंगी।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

दसवीं कक्षा की मार्कशीट।
आधार कार्ड।
आय प्रमाण पत्रए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट।
पासपोर्ट साइज फोटो।
बैंक खाता विवरण।
फीस रशीद।
मूल निवास प्रमाण पत्र।
बीपीएल कार्ड।
निशक्तता प्रमाण पत्र।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवश्यक शर्तें-

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के जनरल कैटेगरी में आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इससे 11वीं 12वीं कक्षा के दौरान आवश्यक शिक्षक सामग्रियों के खरीद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। निम्न शर्त पुरी ने कर पाने के कारण छात्र व छात्रा इस छात्रवृत्ति से वंचित किया जा सकते हैं –
1. 11वीं में 12वीं की कक्षा के लिए यदि विद्यार्थी नियमित अध्यनरत ना हो।
2. 11वीं कक्षा में 55% अंक प्राप्त न कर पाया हो।
3. यदि विद्यार्थी राजस्थान का निवासी ना हो।
4. यदि विद्यार्थी ने अपना अध्ययन बीच में ही छोड़ दिया हो ।इस स्थिति में जितने माह नियमित अध्ययन किया है उसके अनुसार छात्रवृत्ति देय होगी।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Sub Editor
गुल्लक शर्मा शेखावाटी यूनिवर्सिटी से BSc में ग्रेजुएट किया हैं और वर्तमान में Civil Service की तैयारी कर रही हैं। उनको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में साक्षात्कार देने का अनुभव प्राप्त हैं। Civil Service की तैयारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय संबंध, पॉलिटी, करंट में चर्चित मुद्दों के कॉन्सेप्ट का गहराई से अध्ययन किया है। गुल्लक शर्मा को सरकारी योजनाएं, पाॅलिटी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव हैं। वर्तमान में 89.6 एफएम सीकर में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व पॉलिटिकल न्यूज का जिम्मा संभाल रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link