Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

35% GST News: आम जनता को झटका? सरकार लगाने जा रही 35% जीएसटी! ये चीजें हो जाएंगी महंगी!

35% GST News: तंबाकू, गुटखा और सिगरेट पीने वालों के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। केंद्र सरकार अब सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों पर जीएसटी दरें बढ़ाने की योजना बना रही है।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
3 Min Read

35% GST News: तंबाकू, गुटखा और सिगरेट पीने वालों के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। केंद्र सरकार अब सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों पर जीएसटी दरें बढ़ाने की योजना बना रही है। मंत्रियों के एक समूह (GoM) ने मौजूदा 28% से बढ़ाकर 35% जीएसटी लगाने की सिफारिश की है। इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में लिया जाएगा।

Advertisement

तंबाकू उत्पादों की कीमतों में होगा इजाफा

सूत्रों के मुताबिक, तंबाकू उत्पादों पर बढ़ी हुई दरें इनकी कीमतों में बड़ा उछाल ला सकती हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाले GoM ने सोमवार को इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया। हानिकारक उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने का यह कदम न केवल सरकार के राजस्व में इजाफा करेगा, बल्कि इन उत्पादों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए भी अहम माना जा रहा है।

रेडीमेड कपड़ों पर भी टैक्स में बदलाव का प्रस्ताव

GoM ने कपड़ा उद्योग पर भी ध्यान दिया है। 1,500 रुपये तक की कीमत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5% जीएसटी, 1,500 से 10,000 रुपये तक के कपड़ों पर 18% और 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28% जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, कुल 148 उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव का प्रस्ताव पेश किया गया है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

2017 में लागू हुआ था जीएसटी

देश के सबसे बड़े कर सुधार के रूप में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था। यह वैट, एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स जैसे 17 करों की जगह एक समान टैक्स प्रणाली लेकर आया। सरकार का दावा है कि इस प्रणाली ने कराधान को आसान बनाया और लोगों पर टैक्स का बोझ कम किया है।

21 दिसंबर को होगा अंतिम फैसला

GoM द्वारा सुझाई गई सिफारिशों की रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल को सौंपी जाएगी, जहां 21 दिसंबर को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक होने जा रही है, जिसमें कर दरों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link