GST 2.0: आज से सस्ता हुआ रोजमर्रा का सामान | नवरात्रि के पहले दिन से GST 2.0 लागू हो गया है और इससे आम आदमी की जेब पर हल्का असर पड़ने वाला है। दूध, ब्रेड, मक्खन और पनीर जैसी रोजमर्रा की चीजों के दाम घट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘बचत उत्सव’ का नाम दिया है, जिससे गरीब और मिडिल क्लास को राहत मिलेगी। अब त्योहारों पर खर्च कम होगा और जरूरी चीजें सस्ती मिलेंगी। आइए जानते हैं किन चीजों पर कितना असर पड़ा है।
दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स में राहत
दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम में कटौती का असर सबसे पहले महसूस होगा। UHT दूध पर पहले 5% जीएसटी लगता था, जो अब जीरो हो गया है, जिससे अमूल और मदर डेयरी ने कीमतें घटा दी हैं। अब 1 लीटर UHT मिल्क 75 रुपये में और 450 एमएल पैक 32 रुपये में मिलेगा। पनीर पर 12% जीएसटी हटाकर जीरो कर दिया गया है, जिससे 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब 80 रुपये में मिलेगा। मक्खन की कीमतें भी घटी हैं, 500 ग्राम मक्खन अब 285 रुपये में मिलेगा।
रोजमर्रा के खाने-पीने की चीजें
ब्रेड और पिज्जा जैसे खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी हटाया गया है। ब्रेड का पैकेट अब 19 रुपये में मिलेगा। पिज्जा के लिए भी अब 5% जीएसटी नहीं देना होगा, जिससे 100 रुपये का पिज्जा 95 रुपये में मिलेगा। पास्ता, नूडल्स और कॉर्न फ्लेक्स पर 12-18% जीएसटी की जगह अब 5% लगेगा। इससे 100 रुपये के नूडल्स पैकेट पर सिर्फ 5 रुपये का टैक्स लगेगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
मिठाइयों और चॉकलेट्स पर खास छूट
त्योहारों के मौसम में मिठाइयों और चॉकलेट्स पर जीएसटी कम होने से लोगों का मुंह मीठा होगा। 50 रुपये की चॉकलेट अब 44 रुपये में मिलेगी। लड्डू और अन्य मिठाईयों के दाम भी घटेंगे, 400 रुपये प्रति किलो मिठाई पर टैक्स अब 20 रुपये ही लगेगा। बच्चों के लिए पेंसिल, रबर और नोटबुक पर भी जीएसटी फ्री कर दिया गया है, जिससे शिक्षा से जुड़े सामानों की कीमत कम हो जाएगी।
घर की जरूरतों पर भी असर
तेल, शैंपू और साबुन जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी जीएसटी घटकर 5% रह गया है। 100 रुपये बेस प्राइस वाले शैंपू पर अब 5 रुपये का ही टैक्स लगेगा, जिससे इसकी कीमत 105 रुपये होगी। तेल और साबुन पर भी इसी तरह की बचत होगी। सरकार के इस कदम से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी और त्योहारों का मजा दोगुना हो जाएगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






