Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Find My Polling Station: घर बैठे अपना मतदान केंद्र कैसे खोजें, यह है सबसे आसान तरीका

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

How to find polling station in Election: घर बैठे अपना मतदान केंद्र देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों को सुविधा प्रदान की है, ताकि सहज व सुविधाजनक तरीके से मतदान दिया जा सके। आइये जानते हैं घर बैठे अपना मतदान केंद्र कैसे सर्च करें Find My Polling Station

Gullak Sharma
Written by: Gullak Sharma - Sub Editor
3 Min Read

Find My Polling Station: 18वीं लोकसभा के लिए लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा हो चुकी है। यह मतदान सात चरणों में संपन्न होगा। मतदान करना सभी पात्र नागरिकों के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। भारत में 18 वर्ष से ऊपर के सभी भारतीय नागरिक मतदान के लिए पात्र हैं। मतदान मतदाता के नजदीकी मतदान केंद्र से दिया जाता है।

Advertisements

घर बैठे अपना मतदान केंद्र देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों को सुविधा प्रदान की है, ताकि सहज व सुविधाजनक तरीके से मतदान दिया जा सके।

आइये जानते हैं घर बैठे अपना मतदान केंद्र कैसे सर्च करें (How to find polling station in Election)

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

Election Knowledge: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? चुनाव आयोग घर बैठे देता है ये सुविधा

1. वेबसाइट के माध्यम से मतदान केंद्र की खोज

– सबसे पहले electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
– यहां पर आवश्यक विवरण देकर मतदान केंद्र की सूचना प्राप्त की जा सकती है।

Advertisements

2. वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन से मतदान केंद्र की खोज

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन से भी अपने निकटतम मतदान केंद्र की खोज कर सकते हैं। यह मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे मतदाता अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. वोटर हेल्पलाइन नंबर से मतदान केंद्र की खोज

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ज़ारी वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके भी मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए ध्यान रखें की नम्बर से पहले एसटीडी कोड जरूर लगाएं।
मतदाता वोटर हेल्पलाइन नंबर पर एसएमएस की सहायता से भी मतदान केंद्र की जानकारी ले सकते हैं।

Advertisements

cVIGIL App Uses: चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन की ऐसे करें शिकायत, जानिये सी-विजिल ऐप की A to Z जानकारी

मतदान केंद्र पर ध्यान रखने योग्य बातें-

मतदान केंद्र पर मतदान करते समय सभी मतदाता को अनुशासन का पालन करते हुए कार्य करना चाहिए। इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए-

  • -केंद्र पर मोबाइल, कैमरा अन्य गैजेट का प्रयोग नहीं करें।
  • -प्रशासन की कार्यवाही में बाधा ने डालें।
  • – लोकतंत्र के विरुद्ध अनुचित क्रियाकलाप ना करें।
  • -अनुशासन बनाए रखें।
  • -सहज व सुविधाजनक तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में प्रशासन की सहायता करें।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Gullak Sharma
Sub Editor
गुल्लक शर्मा शेखावाटी यूनिवर्सिटी से BSc में ग्रेजुएट किया हैं और वर्तमान में Civil Service की तैयारी कर रही हैं। उनको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में साक्षात्कार देने का अनुभव प्राप्त हैं। Civil Service की तैयारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय संबंध, पॉलिटी, करंट में चर्चित मुद्दों के कॉन्सेप्ट का गहराई से अध्ययन किया है। गुल्लक शर्मा को सरकारी योजनाएं, पाॅलिटी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव हैं। वर्तमान में 89.6 एफएम सीकर में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व पॉलिटिकल न्यूज का जिम्मा संभाल रही हैं।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link