IND vs SA Women WC 2025, Shefali Verma: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई है। इस युवा खिलाड़ी की वापसी ने सभी को चौंका दिया है।
शेफाली वर्मा, जिन्हें कुछ समय पूर्व भारतीय टीम से बाहर किया गया था, अब वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। प्रतिका रावल के चोटिल होने पर उन्हें अंतिम क्षणों में टीम में जोड़ा गया और उन्होंने सेमीफाइनल व फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में उन्होंने 78 गेंदों पर 87 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए। इस प्रदर्शन से उनके पिता की भविष्यवाणी सच साबित हुई।
पिता की भविष्यवाणी हुई सच
जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शेफाली को भारतीय टीम से बाहर किया गया था, तब उनके पिता संजीव वर्मा ने कहा था कि उनका समय आएगा। पिता ने उन्हें निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी थी। और वर्ल्ड कप में शामिल न होने पर भी उन्होंने यही शब्द दोहराए। शेफाली के पिता का कहना था, “मैंने उससे कहा था, बस तैयार रहना।”
यह भी जरूर पढ़ें...
पहली बार भारतीय जीत में बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
रविवार को इतिहास रचते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराया। इसके साथ ही शेफाली प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। 21 साल की उम्र में वर्ल्ड कप इतिहास में यह सम्मान पाने वाली वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
पिता को नहीं बताया था टीम से बाहर होने का सच
शेफाली ने टीम से बाहर किए जाने की खबर अपने पिता से छिपाई थी। उस समय उनके पिता संजीव वर्मा दिल का दौरा झेल रहे थे। पिता ने ही उन्हें एक मजबूत बल्लेबाज बनाने के लिए जी-जान लगा दी थी।
घरेलू क्रिकेट में किया धमाकेदार प्रदर्शन
टीम से बाहर होने के बाद शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बीसीसीआई वन-डे ट्रॉफी में 75.28 की औसत से 527 रन बनाए। बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 197 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, महिला चैलेंजर ट्रॉफी में भी 414 रन बनाए और महिला प्रीमियर लीग में 306 रन जोड़कर अपनी जगह मजबूत की।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






