Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

भारत के 5 खिलाड़ियों ने कैसे पलटा मैच, वर्ना इंग्लैंड टीम को हराना हो जाता मुश्किल- India In T20 World Cup Final

India In T20 World Cup Final: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सेमिफाइनल मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत के 5 खिलाड़ियों ने पलटा मैच (Hero Of IND vs ENG t20 Semifinal Match).

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

India In T20 World Cup Final: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सेमिफाइनल मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Advertisement

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग के लिए कहा। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए लेकिन इंग्‍लैंड की टीम 16.4 ओवर बैटिंग करने के बाद 103 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत के 5 खिलाड़ियों ने पलटा मैच (Hero Of IND vs ENG t20 Semifinal Match)

  1. रोहित शर्मा
  2. सूर्य कुमार यादव
  3. अक्षर पटेल
  4. कुलदीप यादव
  5. जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी

विराट कोहली और ऋषभ पंत बहुत पहले विकट गंवा बैठे। ऐसे में रन बनाने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ने निभाई। रोहित शर्मा ने छह चौके और दो छक्‍के लगाए। साथ ही 39 गेंदों पर 57 रन बना डाले।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

Read Also- सदमे में भारतीय क्रिकेटर, चौथी मंजिल से कूदा ये पूर्व तेज गेंदबाज, अनिल कुंबले से लेकर कपिल देव ने जताया दुख: David Johnson Death

सूर्य कुमार यादव का विस्फोटक अंदाज

सूर्य कुमार यादव ने अपने विस्फोटक अंदाज से रन बनाने का काम किया। चार चौके और दो छक्‍के के साथ 36 गेंदों पर 47 रन ठोक दिए। इस तरह से भारत का स्कोर बोर्ड मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

Advertisement

भारतीय गेंदबाद भी खूब चटकाए विकेट

  • अक्षर पटेल- 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए
  • कुलदीप यादव- चार ओवरों में 19 रन दिए और तीन विकेट लिए
  • जसप्रीत बुमराह- बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए

इस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। खासकर, स्पिनर्स का जादू यहां देखने को मिला। इस कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाए और कम रन बनाए ही लौट गए।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link