Indian Railways News: गर्मियों के दिनों में लद्दाख की सैर पर जाना है तो IRCTC का ये ऑफर देख सकते हैं। आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज में सात दिनों की लद्दाख यात्रा (IRCTC Leh Ladakh Tour Package) का पैकेज दे रहा है। इस लद्दाख टूर पैकेज के कारण आप आसानी से वहां पर घूम फिर सकते हैं। आप चाहे तो गर्मी के लिए यहां की प्लानिंग कर सकते हैं। ये पैकेज बस एक माह के लिए ही है, इसलिए आपको जल्दी फैसला करना होगा।
आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज में सात दिनों की लद्दाख यात्रा का एक पैकेज यात्रियों के लिए तैयार किया है। लद्दाख यात्रा 28 जून से 04 जुलाई के बीच होगी। इस पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा वैली, तुतुर्क, पेंगोंग लेक की सैर कराई जाएगी।
लद्दाख के पैकेज में ये सुविधाएं मिलेंगी (IRCTC Leh-Ladakh Tour Package)
आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज को लेकर जानकारी दी है, 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी शामिल है। इस हिसाब से आपका ये ट्रिप पूरी तरह से आईआरसीटीसी मैनेज करेगा।
आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन (IRCTC Leh-Ladakh Tour Package Booking Online)
अगर आप लेह-लद्दाख की ये बुकिंग करना चाहते हैंतो आपको 7021090498 और 7021090612 नंबरों पर कॉल के जरिए टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई जहाज से सफर करेंगे। इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर होगी.
आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख पैकेज कीमत (IRCTC Leh-Ladakh Tour Package Price)
आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख पैकेज की कीमत सिंगल और डबल के लिए अलग-अलग है। इसे तीन तरह से अवेल कर सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत करीब 57000 रुपए से हो रही है।