Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Indian Railways News: लद्दाख सैर का ऑफर दे रहा है IRCTC, 7 दिन की सैर… Free ठहरने-खाने की व्यवस्था

Indian Railways News: गर्मियों के दिनों में लद्दाख की सैर पर जाना है तो IRCTC का ये ऑफर देख सकते हैं। आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज में सात दिनों की लद्दाख यात्रा (IRCTC Leh Ladakh Tour Package) का पैकेज दे रहा है। इस लद्दाख टूर पैकेज के कारण आप आसानी से वहां पर घूम फिर सकते हैं। आप चाहे तो गर्मी के लिए यहां की प्लानिंग कर सकते हैं।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Indian Railways News: गर्मियों के दिनों में लद्दाख की सैर पर जाना है तो IRCTC का ये ऑफर देख सकते हैं। आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज में सात दिनों की लद्दाख यात्रा (IRCTC Leh Ladakh Tour Package) का पैकेज दे रहा है। इस लद्दाख टूर पैकेज के कारण आप आसानी से वहां पर घूम फिर सकते हैं। आप चाहे तो गर्मी के लिए यहां की प्लानिंग कर सकते हैं। ये पैकेज बस एक माह के लिए ही है, इसलिए आपको जल्दी फैसला करना होगा।

Advertisement

आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज में सात दिनों की लद्दाख यात्रा का एक पैकेज यात्रियों के लिए तैयार किया है। लद्दाख यात्रा 28 जून से 04 जुलाई के बीच होगी। इस पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा वैली, तुतुर्क, पेंगोंग लेक की सैर कराई जाएगी।

लद्दाख के पैकेज में ये सुविधाएं मिलेंगी (IRCTC Leh-Ladakh Tour Package)

आईआरसीटीसी ने अपने लेह पैकेज को लेकर जानकारी दी है, 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी शामिल है। इस हिसाब से आपका ये ट्रिप पूरी तरह से आईआरसीटीसी मैनेज करेगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

Kisan Samman Nidhi Rajasthan: राजस्थान में किसानों की राशि 2 हजार से बढ़कर हुई इतनी, भजनलाल सरकार ने किया ऐलान

आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन (IRCTC Leh-Ladakh Tour Package Booking Online)

अगर आप लेह-लद्दाख की ये बुकिंग करना चाहते हैंतो आपको 7021090498 और 7021090612 नंबरों पर कॉल के जरिए टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई जहाज से सफर करेंगे। इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर होगी.

Advertisement

आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख पैकेज कीमत (IRCTC Leh-Ladakh Tour Package Price)

आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख पैकेज की कीमत सिंगल और डबल के लिए अलग-अलग है। इसे तीन तरह से अवेल कर सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत करीब 57000 रुपए से हो रही है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link