IRCTC Tatkal Booking: आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुकिंग करना सबके बस की बात नहीं है। इसलिए हमें किसी कैफे जाना होता है या एजेंट से तत्काल टिकट बुक करानी होती है।
मगर इस समस्या को दूर करने के लिए IRCTC Tatkal Booking को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब आप फटाक से तत्काल रेल टिकट आईआरसीटीसी से बुक कर पाएंगे। ये इसलिए किया जा रहा है ताकि आम लोगों को तत्काल टिकट के लिए परेशान ना होना पड़े।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर काम करना आरंभ कर दिया है। हम आपको पूरी बात समझा देते हैं कि आखिर इसको लेकर क्या किया जा रहा है।
सर्वर डाउन के कारण होती है समस्या
जान लें कि हर दिन करीब 9 लाख लोग आईआरसीटीसी से ऑनलाइन या एप के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। इनमें कई अधिकृत एजेंट भी शामिल हैं।जब आप तत्काल टिकट बुक करते हैं तब सबसे बड़ी समस्या होती है। अधिकतर टाइम सर्वर डाउन हो जाता है जिसकी वजह से पेमेंट नहीं कर पाते या टिकट आगे के लिए प्रोसेस नहीं हो पाता है।
आईआरसीटीसी के सर्वर को लेकर हो रहा है काम
कैफे में इंटरनेट की स्पीड सामान्य से अधिक तेज होती है। इसलिए आपको वहां पर ये समस्या कम देखने को मिलती है। आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय जैन के अनुसार मौजूदा समय सर्वर हैंग होने की समस्या आने का कारण क्षमता का कम होना बताया है। इनका मानना है कि एक समय में जितने लोग टिकट के लिए अटेम्ट करते हैं, उसकी तुलना में सर्वर की क्षमता कम है। इसलिए इस परेशानी को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी के सर्वर की क्षमता बढ़ाई जा रही है।
इसके लिए आपको होली तक का इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि तब तक सर्वर की क्षमता का काम पूरा हो जाए और फटाक से तत्काल टिकट बुक कर पाएं।