Jaipur Station Renovation: जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य ने यात्रियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स फेज-2 के निर्माण के चलते कई ट्रेनें या तो पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं या फिर आंशिक रूप से प्रभावित होंगी। कोटा मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें अब तय समय पर नहीं चलेंगी।
पूरी तरह से रद्द ट्रेनें
जोधपुर से भोपाल जाने वाली और भोपाल से जोधपुर लौटने वाली गाड़ी संख्या 14813 और 14814, 23 नवंबर 2025 को नहीं चलेंगी। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन के पुनर्विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनें
जयपुर से पुणे जाने वाली गाड़ी संख्या 12940 और पुणे से जयपुर लौटने वाली गाड़ी संख्या 12939 अब दुर्गापुरा से अपनी यात्रा शुरू करेंगी। ये ट्रेनें 11 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच कुछ दिनों पर आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसी तरह, मुंबई सेंट्रल से जयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12955 और जयपुर से मुंबई सेंट्रल लौटने वाली गाड़ी संख्या 12956 भी दुर्गापुरा से ही चलेंगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
अन्य प्रभावित रूट
बांद्रा टर्मिनस से जयपुर की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12979 और 22933 सांगानेर तक ही संचालित होंगी। नागपुर से जयपुर की ओर आने वाली गाड़ी संख्या 22175 अजमेर तक चलेगी और अजमेर से नागपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 22176 अजमेर से ही शुरू होगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या एनटीईएस ऐप पर गाड़ियों की स्थिति की जांच कर लें।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert