Jio 5G Sasta Recharge: जियो ने कुछ दिन पहले ही अपने रिचार्ज के दाम बढ़ाए। अब जियो की ओर से एक सस्ता 5 जी रिचार्ज (Jio Recharge) प्लान लाया गया है। हम उसकी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं।
जियो ने एक रिचार्ज उपलब्ध करवाया है जिसमें आपको 2 जीबी रोजाना 200 रूपये से भी कम मे उपलब्ध होगा। जियो ने अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए 198 रुपये में एक नया प्लान पेश किया है। अगर आप उन उपभोक्ताओ में से हैं, जो टैरिफ हाइक की वजह से अपनी डेटा जरूरतों को कम कर रहे हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। आपका काम अब कम पैसों में ही बन जाएगा।
जियो 198 रुपए का रिचार्ज (198 Rs Jio Recharge Plan)
जियो मात्र 198 रूपये में लाया है एक ऐसा प्लान जिसमें अनलिमिटेड कॉल मैसेज भी उपलब्ध है। इस प्लान मे जियो कंपनी आपको 28GB डेटा ऑफर करती है। इसके साथ ही इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी रहेगा। और अगर बात करें इसकी वैलिडिटी की तो वो 14 दिन रहेगी इस तरह से आप 2GB प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट उपयोग कर सकते हो।
इससे पहले जियो अपने यूजर्स को सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये में ऑफर कर रहा था। 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 198 रूपये वाले बेनिफिट्स लगभग एक जैसे ही मिलते हैं। पर इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की थी, जिसमें 27GB, 1.5 GB/day डेटा के साथ आता था।
जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम बजट के अंदर 5G का फायदा उठाना चाहते हैं। जुलाई में जब जियो ने अपने रिचार्ज की मूल्य में वृद्धि की थी तो लगभग सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों ने अपने रिचार्ज के अंदर बढ़ोत्तरी की थी।