Kanchenjunga Express Train Accident: सोमवार की सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) और मालगाड़ी की टक्कर (Kanchenjunga Express Accident News) हुई है। जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने की खबर आ रही है। इस कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें (Kanchenjunga Express Train Accident Pics) भी बता रहा हैं कि टक्कर भयंकर थी। फिलहाल कंचनजंगा एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त डिब्बों के हालत को देखकर माजरा समझा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल में सोमवार को जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ है। ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई और उसके बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से पूरी तरह उतर गए।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
ट्रेन हादसा के बाद मौके पर पहुंची टीम
जानकारी के मुताबकि, ट्रेन हादसा की सूचना पाकर नजदीकी रेलवे विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद बचाव दल, डॉक्टर्स की टीम और अन्य टीम वहां पर पहुंच गई। साथ ही वहां पर एंबुलेंस आदि की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल वहां पर राहत कार्य जारी है। वहीं, आसपास के स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
5 की मौत, कई घायल, इलाज जारी
खबर लिखे जाने तक 5 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, 25 से अधिक घायलों की संख्या बताई जा रही है। इस हादसे में कई लोगों के बुरी तरह घायल होने की भी खबर है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उन लोगों को इलाज किया जा रहा है।
सीएम ममता ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। आज कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसेक कारण हादसा हुआ है। सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है।”