Khatu Shyam Mandir: दीपावली के मौके पर मंदिर रहेगा बंद!
सफाई के लिए बंद रहेगा मंदिर
खाटू श्याम मंदिर समिति ने दीपावली के अवसर पर एक खास सूचना जारी की है। 12 अक्टूबर रात 10 बजे से 13 अक्टूबर शाम 6 बजे तक मंदिर के कपाट आम दर्शनों के लिए बंद रहेंगे क्योंकि इस दौरान मंदिर में सफाई का काम होगा। भक्तों को सलाह दी गई है कि वे इस समय में मंदिर न आएं और सफाई प्रक्रिया में समिति का सहयोग करें।
भक्तों से अपील
समिति ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि वे इस अवधि में दर्शन के लिए मंदिर न आएं। यह कदम मंदिर को साफ-सुथरा रखने के लिए उठाया गया है ताकि भविष्य में भक्तों को बेहतर अनुभव मिल सके। सफाई खत्म होते ही नियमित दर्शन व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी, जिससे भक्त फिर से मंदिर में आकर दर्शन कर सकें।
दर्शन व्यवस्था बहाल होगी
सफाई के बाद मंदिर में नियमित दर्शन व्यवस्था फिर से शुरू होगी। समिति ने भक्तों को भरोसा दिलाया है कि यह अस्थायी व्यवस्था है और जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा। भक्तों से आग्रह है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें और मंदिर समिति के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert