LPG Gas Cylinder Price Hike Breaking News: देश के करोड़ों LPG गैस उपभोक्ताओं को एक और महंगाई का झटका लगा है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। मंत्री पुरी ने कहा, “उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये में मिलेगा, जबकि अन्य उपभोक्ताओं के लिए दाम 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएंगे।” नई कीमतें मंगलवार से लागू होंगी, जिससे आम जनता के रसोई खर्च पर सीधा असर पड़ने की संभावना है।
हर 2-3 हफ्ते में होगी कीमतों की समीक्षा
यह भी जरूर पढ़ें...
हरदीप पुरी ने जानकारी दी कि यह बढ़ोतरी स्थायी नहीं है और इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। आमतौर पर हर दो से तीन हफ्ते के भीतर गैस कीमतों की समीक्षा होती है, जिसके आधार पर आगे कीमतों में बदलाव संभव है। मंत्री ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने से बचने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, बढ़ती महंगाई और घरेलू बजट पर इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






