भाजपा के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महमूद मदनी और अन्य मौलानाओं पर कड़ा प्रहार किया है। गुर्जर ने मदनी को कट्टरपंथी मानसिकता वाला बताते हुए देश से माफी मांगने की नसीहत दी है, खासकर उदयपुर फाइल पर अदालत में रिट दायर करने को लेकर।
मदनी पर गंभीर आरोप
गुर्जर का कहना है कि मौलाना मदनी नहीं चाहते कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या का मामला जनता के सामने आए। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक समय मदनी गाय कटान के खिलाफ बोलते थे, जिससे लोग उन्हें पसंद करते थे, लेकिन अब उनकी सोच कट्टरपंथी हो गई है।
विधायक की अनोखी मांग
गुर्जर ने पुलवामा हमले, लव जिहाद और कन्हैया लाल की हत्या पर मदनी के बयान की अनुपस्थिति को उनकी ‘जिहादी मानसिकता’ का प्रमाण बताया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लव जिहाद करने वालों को फांसी दी जाए या उनका सर कलम कर दिया जाए।
बागपत में शिविर उद्घाटन
बागपत के चंदायन गांव में कांवड़ शिविर का उद्घाटन करते हुए, गुर्जर ने हिंदुस्तान के मौलानाओं को हिंदू बताया, यह कहकर कि उनके पूर्वज मुस्लिम थे।
ओवैसी पर भी निशाना
उन्होंने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पूर्वज भी मुस्लिम थे, लेकिन कट्टरपंथी देशों की फंडिंग के चलते वे सनातन धर्म का विरोध करने को मजबूर हैं। गुर्जर ने दावा किया कि जल्द ही इन सबकी सनातन धर्म में वापसी होगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert