New Rules From 1 May 2024: आज 1 मई से कई बदलाव होने जा रहे हैं। खासकर, बैंकिग सेक्टर में ये बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आप इन बदलावों के हिसाब से अपना बैंक खाता मैनेज नहीं करते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है। वैसे भी आजकल हर किसी के पास बैंक खाता है। साथ ही लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी खूब यूज कर रहे हैं। इसलिए हमें इस खबर को नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। चलिए हम 1 मई से होने वाले बदलाव के बारे में जानते हैं।
1 मई से होने वाले कुछ प्रमुख बदलाव (New Rules From 1 May 2024)
1. यस बैंक में बदलाव
यदि आपका सेविंग अकाउंट यस बैंक में है तो यह खबर आपके लिए, क्योंकि यस बैंक की तरफ से एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। बदलाव एवरेज बैलेंस चार्ज से रिलेटेड है।
-आपका सेविंग अकाउंट में प्रो मैक्स में है तो आपका मिनिमम अमाउंट ₹50,000 होना चाहिये और जो कस्टमर पर मैक्सिमम ₹1,000 का चार्ज लगाया जा सकता है।
-Y Essence सेविंग अकाउंट और Yes Respect सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 25,000 होगा।
-सेविंग प्रो में ₹10,000 मिनिमम बैलेंस होगा।
-इस अकाउंट पर 750 रुपए मैक्सिमम सीमा चार्ज लगेगा।
2. आईसीआईसीआई बैंक में बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी बहुत बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव चार्ज को लेकर किया गया है-
-डेबिट कार्ड पर सालाना फीस ₹200 कर दी गई है, हालांकि ग्रामीण इलाकों में यह ₹99 ही होगी।
– 25 पेज वाले चेक बुक के ऊपर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद हर पेज के ऊपर ₹4 एक्स्ट्रा चार्ज कस्टमर को देना होगा।
3. म्युचुअल फंड में बदलाव
म्युचुअल फंड पर अगर आप निवेश करते हैं तो तो आपके म्युचुअल आवेदन पर एवं पैन कार्ड के ऊपर से डिटेल्स होनी चाहिए। अगर यह दोनों डिफरेंट है तो आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।
4. LPG के दामों में बदलाव की आशंका
साथ ही एलपीजी गैस की कीमतों के अंदर भी बदलाव होने की आशंका है। हालांकि, इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।