Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

New Rules From 1st August: UPI, गैस सिलेंडर समेत बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Economic Changes: 1 अगस्त से कई आर्थिक बदलाव लागू होंगे जो आपकी जेब, डिजिटल ट्रांजेक्शन, गैस खर्च और यात्रा पर असर डालेंगे।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
3 Min Read

Rules Change from 1st August: जैसे ही अगस्त का महीना शुरू हो रहा है, वैसे ही आम लोगों की दिनचर्या और खर्चों से जुड़े कई अहम आर्थिक बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर आपकी जेब, डिजिटल ट्रांजेक्शन, गैस खर्च और यात्रा पर सीधा दिखाई देगा। आइए जानते हैं कौन से हैं ये 6 बड़े बदलाव जो 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे:

Advertisements

1. UPI यूज़र्स के लिए नई लिमिट लागू

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की हैं:

  • अब एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा।

  • एक ही ऐप से बैंक अकाउंट डिटेल्स अधिकतम 25 बार ही देखी जा सकेंगी।

  • ऑटो डेबिट पेमेंट्स केवल तय समय स्लॉट में ही होंगे — सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच, और रात 9:30 के बाद।

ये नियम PhonePe, Google Pay, Paytm समेत सभी UPI ऐप्स पर लागू होंगे।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

2. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है। पिछली बार कमर्शियल गैस सस्ती हुई थी, लेकिन इस बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत घटने या बढ़ने दोनों की संभावना है।
यह बदलाव सीधे आपके किचन के बजट को प्रभावित कर सकता है।

3. CNG और PNG के रेट्स में बढ़ोतरी का अनुमान

अप्रैल से अब तक CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
1 अगस्त से इनकी दरें बढ़ सकती हैं, जिससे ऑटो, टैक्सी और घरेलू गैस कनेक्शन का खर्च बढ़ना तय है।

Advertisements

4. हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें हर महीने रिवाइज होती हैं।
यदि अगस्त में ATF महंगा होता है तो एयरलाइंस टिकट की कीमतें बढ़ा सकती हैं।
ऐसे में अगर आप सफर की योजना बना रहे हैं तो पहले से टिकट बुक करना फायदेमंद रहेगा।

5. SBI क्रेडिट कार्ड पर ट्रैवल इंश्योरेंस बंद

SBI ने अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले मुफ्त एयर ट्रैवल इंश्योरेंस को बंद करने का फैसला लिया है।
यह बदलाव 11 अगस्त 2025 से लागू होगा।
पहले इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का बीमा कवर मिलता था, जो अब नहीं मिलेगा।

Advertisements

6. खर्च पर सीधा असर, पहले से करें प्लानिंग

अगस्त में लागू होने वाले ये सभी बदलाव आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़रूरतों और खर्चों को प्रभावित करेंगे।
डिजिटल पेमेंट्स, गैस बिल, ट्रैवल और इंश्योरेंस सभी से जुड़े इन नियमों को ध्यान में रखते हुए फाइनेंशियल प्लानिंग पहले से करना समझदारी भरा कदम होगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Rupali kumawat
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link